जमीन पर रखे हुए ट्रांसफार्मर को ऊचे स्थान पर शिफ्ट किया जाना सुनिश्चित करें

जमीन पर रखे हुए ट्रांसफार्मर को ऊचे स्थान पर शिफ्ट किया जाना सुनिश्चित करें

धौलपुर 25 नवम्बर। बिजली, पानी, मौसमी बीमारी सहित अन्य प्रमुख बिन्दुओं की समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता मे जिला कलक्ट्रेट में हुआ।
उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देश देते हुए कहा कि राजाखेड़ा क्षेत्र के गांव बाबरपुर में जमीन पर रखे हुए ट्रांसफार्मर को ऊचे स्थान पर शिफ्ट किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर शीघ्र कार्यवाही करते हुए कृषि के विद्युत कनेक्शन दिए जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी को निर्देश देते हुए कहा कि पेयजल के खराब पड़े हुए हैडपम्पों को दुरस्त करते हुए शहरी क्षेत्र में खुले हुए नलों की टोंटी लगाने के साथ ही पेयजल के नमूने लेकर जांच किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि शहर में पूर्ण रूप से साफ-सफाई किया जाना सुनिश्चित करें एवं शहर के अन्दर बनी हुई नालियों में एन्टीलार्वा नष्ट करने के लिए जला हुआ आयल डलवाएं एवं नियमित निगरानी रखना सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मलेरिया, डेंगू की रोकथाम के लिए पहले से ही प्रयास एवं नालियों में जला हुआ आयल के साथ ही पेयजल पानी के स्त्रोतों में लाल दवाई डलवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग को निर्देश दिए कि पशुओं का टीकाकरण समय पर करवाते हुए कृत्रिम गर्भाधान करवाया जाना सुनिश्चित करें। कृत्रिम गर्भाधान के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तर पर कैम्पों का आयोजन किया जाए तथा कैम्पों से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि कैम्पों में पशुपालकों को जागरूक करने के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालयों में छात्रों के लिए क्रय किए गए कम्प्यूटरों को ठीक कराएं एवं बालिका शिक्षा के तहत विद्यालय की बालिकाओं को खेल कालांश में प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिलवाया जाए तथा प्रत्येक शाला से रिपोर्ट लिया जाना सुनिश्चित करें। विद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यो की सूची मय निर्माण कार्य उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश देते हुए कहा कि वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का मरम्मत कार्य किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि धौलपुर-राजाखेड़ा सीसी कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए। सड़क में गढढों के भराव कार्य शीघ्र करवाया जाना सुनिश्चित करें। पैच रिपेएरिंग कार्य को भी शीघ्र पूरा करें तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत शेष रही सड़कों को समय पर पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि अम्बेडकर भवन निर्माण प्रक्रिया का शीघ्र निस्तारण किया जाए। उन्होंने मनरेगा के तहत स्वीकृत कार्यो के लिए विभागों से समन्वय स्थापित कर मनरेगा कार्य शीघ्र चालू किए जाए। उन्होंने उप निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी को निर्देश देते हुए कहा कि शेष रहे गांवों में ई-मित्रा केन्द्र की स्थापना करना सुनिश्चित करें। उन्होंने राज सम्पर्क के बकाया प्रकरणों की भी समीक्षा करते हुए कहा कि पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का निस्तारण समय पर करें। अधिक पुराने के बकाया प्रकरणों को तत्काल निस्तारित करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान उन्होंने बिना अनुमति के अनुपस्थित रहे अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमआईएस पोर्टल, मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा की वर्तमान प्रगति आदि योजनाओं की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शिवचरन मीणा सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
  • Powered by / Sponsored by :