माईग्रेशन श्रमिकों की सहूलियत के लिए बॉर्डर पर की जा रही स्क्रीनिंग

माईग्रेशन श्रमिकों की सहूलियत के लिए बॉर्डर पर की जा रही स्क्रीनिंग

धौलपुर 28 मार्च। जिले में सागरपाड़ा एवं बरैठा चौकी के माध्यम से मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों से लोग धौलपुर होते हुए आगरा की सीमा में प्रवेश कर अपने गन्तव्य स्थलों पर जा रहे है। इसी प्रकार दिल्ली, उत्तरप्रदेश से आते हुए लोग धौलपुर में प्रवेश कर रहे है तथा मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में अपने गन्तव्य स्थलों पर रवाना हो रहे है। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवान ने बताया कि इन माईग्रेशन श्रमिकों की सहूलियत के लिए बॉर्डर पर इनकी स्क्रीनिंग की जा रही है एवं खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है। स्क्रीननिंग के पश्चात उन लोगो को होम आइसोलेशन हेतु विधालयों में रहने के लिये प्रेरित किया जा रहा हैं। रोडवेज की 10-10 बसे लगाई गई है जो राजस्थान से लगने वाली एमपी व यूपी की सीमा में श्रमिकों को प्रवेश करा रहीं है । स्क्रीनिंग कार्य की निगरानी के लिए जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार लगाये गए है साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा पर्याप्त संख्या में मेडीकल दल लगाया गया है । दोंनों सीमाओं पर भोजन व पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। गत तीन दिवस से लगातार उक्त श्रमिकों के लिए भोजन व पानी की व्यवस्था की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में भोजन, अनाज एवं अन्य आवश्यक खाद्य पदार्थ जैसे दूध, सब्जी, फल, दवाई आदि की पर्याप्त व्यवस्था विद्यमान है। एनएफएसए व पीडीएस की दुकानों के माध्यम से गत माह 45 हजार क्विंटल खाद्यान्न की आपूर्ति की गई है तथा 10 लाख रूपये कीमत का लगभग 42 टन खाद्यान्न की पिसाई कराई जा रही है, जिसका गरीब एवं असहाय लोगों में उपखण्डाधिकारियों को उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होनें बताया कि अब तक 9117 फूड पैकेट्स एवं 2494 खाद्य सामग्री किट का वितरण कराया जा चुका है। खाद्य सामग्री किट के वितरण में ऐसे लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है जो लोग भोजन पकाने में सक्षम है तथा ऐसे लोग जो भोजन पकाने में सक्षम नहीं है उनके लिए पके हुए भोजन के पैकेटस उपलब्ध कराए जा रहे है। इस कार्य में एनजीओं एवं भामाशाहों का सहयोग लिया जा रहा है। धौलपुर में उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियों के माध्यम से संबंधित क्रय-विक्रय के द्वारा होम डिलीवरी की व्यवस्था प्रारम्भ कर दी गई है। धौलपुर शहर में कल तक 4 वाहनों के द्वारा खाद्य एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया तथा बाड़ी, बसेड़ी व राजाखेड़ा में 1-1 वाहनों के द्वारा राशन वितरण की व्यवस्था की गई। शनिवार को धौलपुर शहर में 6 अतिरिक्त वाहन लगाए गए हैं। इस प्रकार धौलपुर शहर में कुल 10 वाहनों से वितरण व्यवस्था प्रारम्भ चुकी है। उन्होनें बताया कि परचूने की दुकानें अभी खुली हुई है अतः इन वाहनों के द्वारा दूरस्थ एवं गरीब बस्तियों में खाद्य पदार्थो की आपूर्ति की जा रही है।
  • Powered by / Sponsored by :