संवेतनिक अवकाश घोषित

संवेतनिक अवकाश घोषित

धौलपुर 10 अप्रेल, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2019 के अन्तर्गत जिले मे 6 मई को मतदान दिवस घोषित किया गया। श्रम कल्याण अधिकारी शिवचरण मीना ने बताया कि सभी निजी या सार्वजनिक प्रष्ठिानों, दुकान, औद्योगिक उपक्रम या कारोबार, व्यवसाय के नियोजकों को मतदान दिवस 6 मई को उनके संस्थान में नियोजित कार्यरत प्रत्येक कामगार को लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान करने के लिए संवेतनिक अवकाश दिया जाए। साथ ही ऐसे मतदाता लो लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता है, परन्तु लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से बाहर कार्यरत हैं। उन्हें भी अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए मतदान दिवस 6 मई का संवेतनिक अवकाश देय होगा। किसी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापन में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति, लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने का हकदार है, मतदान के दिन अवकाश मंजूर किया जाए तथा ऐसे व्यक्ति की मजदूरी से कोई कटौती या उसमें कोई कमी नहीं की जावे।
  • Powered by / Sponsored by :