जिला कलेक्ट्रेट सहित जिले में कुल 17 नये आधार केन्द्र मंजूर

जिला कलेक्ट्रेट सहित जिले में कुल 17 नये आधार केन्द्र मंजूर

धौलपुर, 6 नवम्बर। जिले में सूचना प्रौद्यौगिकी एवं संचार विभाग के 15 व सीएससी के 2 आधार केन्द्रों सहित कुल 17 नये आधार केन्द्रों को मंजूरी मिली। उप निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी बलभद्र सिंह ने बताया कि जिले में कुछ समय पहले तक कुल 13 आधार केन्द्र संचालित थे। जिनमें 3 आधार केन्द्र पोस्ट ऑफिस के, 4 विभिन्न बैंकों में कार्यरत थे । जिससे आमजन को काफी समस्या का सामना करना पडता था। आमजन की परेशानी को देखते हुये जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल द्वारा आधार केन्द्रों को बढाने के लिये सूचना प्रौद्यौगिकी विभाग, बैंक तथा पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों के साथ चर्चा कर जिले में आधार केन्द्रों की संख्या बढाने के लिये आ रही परेशानीयों को विस्तार से जाना। उन्होंने बताया कि यूआईडीएआई दिल्ली से आधार केन्द्र अप्रुव्ड ना होने के कारण आधार केन्द्रों की संख्या कम है। जिला कलक्टर ने यूआईडीएआई दिल्ली एवं सूचना प्रौद्यौगिकी विभाग जयपुर को जिले में आधार केन्द्रों को शीघ्र पास करने के लिए पत्रा लिखा।
उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल की पहल पर जिले में 17 नये आधार केन्द्रों को मंजूरी मिल गई है। जिसमें पिछले 2 साल से भी अधिक समय से बन्द जिला कलेक्ट्रेट का आधार केन्द्र भी है। इन 17 नये आधार केन्द्रों में धौलपुर उपखण्ड में 7, बाडी उपखण्ड में 1, बसेडी उपखण्ड में 1, राजाखेडा उपखण्ड 2, सैंपऊ के 5 व सरमथुरा के 1 आधार केन्द्रों को मंजूरी मिली है। इनमें से 4 केन्द्र चालू हो चुके है तथा 13 केन्द्र शीघ्र संचालित किए जाएगें । साथ ही अभी 6 नये केन्द्रों की फाइल जिले द्वारा अप्रुव्ड की गई है जो उच्च स्तर पर प्रक्रियाधीन है ।
  • Powered by / Sponsored by :