जिला स्तरीय सतत विकास लक्ष्य 2030 के क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक का किया आयोजन

जिला स्तरीय सतत विकास लक्ष्य 2030 के क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक का किया आयोजन

धौलपुर, 15 सितम्बर। जिला स्तरीय सतत विकास लक्ष्य 2030 क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग समति की बैठक जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। उन्होनें बताया कि नीति आयोग एवं सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार एवं निदेशक एवं सयुंक्त शासन सचिव आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय के दिशा निर्देशन में राज्य में सतत विकास लक्ष्य 2030 को प्राप्त करने का कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है सतत विकास का लक्ष्य वर्ष 2030 तक गरीबी को समाप्त कर सभी नागरिकों को एक समान, सुरक्षित और उत्कृष्ट जीवन देना है। उन्होनें इस सबंध में बैठक में उपस्थित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि विभाग से सम्बन्धित सूचकों की सूचना निर्धारित प्रपत्रा में भिजवायें। उन्होनें कहा कि सतत विकास लक्ष्य को पूरा करने के लिऐ 17 लक्ष्यों की उपलब्धि को मापने के लिए 169 टारगेट एवं 308 सूचकों का निर्धारण किया गया। विभाग अपने से सम्बन्धित रोड मेप, विजन डाक्यूमेन्टस, फ्रेमवर्क, इण्डिकेटर्स की सामायिक प्रगति योजनाओ के प्रभावी नवाचार एवं नवीन तकनीको के समावेश आदि के दस्तावेज के अनुसार गहनता से अध्यन कर प्रगति रिपोर्ट तैयार की जाये। जिसमें 1 जनवरी 2016 की स्थिति के अनुसार वर्तमान स्थिति 2019-20, 2022-23 तक और 2030 तक शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना है जिससे जिला वार्षिक एस.डी.जी रिपोर्ट तैयार की जा सके। जिला कलक्टर ने विद्यालयों में पिछले वर्ष की तुलना में समेकित नामांकन अनुपात पर विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवचरन मीणा द्वारा विभागीय सूचकों के बारे में बताया गया कि सतत विकास के लक्ष्य सामाजिक आर्थिक एवं पर्यावरण विकास से सम्बन्धित है। समिति की बैठक में सहायक निदेशक एवं सदस्य सचिव आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग बाबूलाल मीना द्वारा सतत विकास लक्ष्य 2030 के एजेंडा बिन्दूओं के बारे में विस्तार से बताया गया। समिति की बैठक में जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 गोपाल प्रसाद गोयल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सियाराम मीणा, उपनिदेशक कृषि विस्तार दयाशंकर शर्मा, एडीपीसी समसा मुकेश गर्ग, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रमेश चन्द भानू, वीरी सिंह सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
  • Powered by / Sponsored by :