चुनाव प्रशिक्षण में दी मॉक पोल प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी

चुनाव प्रशिक्षण में दी मॉक पोल प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी

धौलपुर, 22 सितम्बर। मतदान अधिकारियों एवं प्रथम सहायक मतदान अधिकारियों का चुनाव संबंधी प्रशिक्षण महाराणा स्कूल में संपन्न हुआ, जिसमें प्रशिक्षण प्रभारी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दामोदर लाल मीना ने प्रशिक्षण ले रहे संभागियों को जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश जायसवाल के निष्पक्ष, पारदर्शी एवं निडर होकर पंचायत चुनावों में पारदर्शिता लाने हेतु किए जा रहे प्रयास एवं माकूल व्यबस्थाओ से अवगत कराया। उन्होंने मॉक पोल प्रक्रिया को बताते हुए आग्रह किया कि जिला निर्वाचन अधिकारी की मंशा है कि प्रत्येक मतदान बूथ पर मतदान प्रारंभ होने से 1 घंटे पूर्व वार्ड पंच प्रत्याशी तथा सरपंच प्रत्याशी के मतदान अभिकर्ताओं को उपस्थित होने हेतु अवश्य अवगत कराया जाए, जिससे उनकी उपस्थिति में चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ की जा सके। साथ ही कोविड महामारी के प्रकोप से बचाव हेतु समस्त मतदान दल कार्मिक स्वयं कोविड 19 के क्रम में जारी गाइड लाइनों पालन करें व मतदान केंद्र पर उपस्थित चुनाव प्रक्रिया से जुड़े समस्त अभिकर्ता एवं मतदाताओं से मास्क की अनिवार्यता का पालन करायें। मॉक पोल में उपस्थित मतदान अभिकर्ताओं से स्वयं मतदान कर ईवीएम की जांच सुनिश्चित कराई जाए और उनकी उपस्थिति में ही कंट्रोल यूनिट की सीलिंग करा कर मतदान प्रारंभ किया जाए, ध्यान रहे मॉक पॉल में पड़े मतों को बास्तविक मतदान प्रारम्भ कराने से पूर्व क्लियर करना है।
प्रशिक्षण में उपस्थित सहायक प्रशिक्षण प्रभारी दिनेश गर्ग एवं राज्य स्तरीय चुनाव प्रशिक्षक अतुल चैहान, सुरेंद्र दीक्षित तथा जिला स्तरीय चुनाव प्रशिक्षकों के दल ने प्रत्येक प्रशिक्षण कक्ष में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ मतदान अधिकारी के कर्तव्य और उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताते हुए टेंडर वोट, चैलेंज वोट, मतदाता की पहचान हेतु आवश्यक दस्तावेज, कंट्रोल यूनिट एवं मत पेटी की सीलिंग प्रक्रिया सहित मतगणना में रखी जाने वाली सावधानियों का विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया। कोविड-19 से बचाव हेतु पृथक पृथक 20-20 संभागियों को कक्ष अनुसार दिए जा रहे प्रशिक्षण में सरपंच पद का चुनाव इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन तथा वार्ड पंचों का चुनाव मत पत्रों द्वारा कराए जाने के संबंध में प्रशिक्षित किया जा रहा है इस अवसर पर प्रशिक्षण में प्रधानाचार्य रमाकांत शर्मा ,वेद कर्दम सहित समस्त प्रशिक्षक उपस्थित रहे ।
  • Powered by / Sponsored by :