कार्यालयों व शहर में स्टीकर लगाकर आमजन को दिया कोरोना जागरूकता का संदेश

कार्यालयों व शहर में स्टीकर लगाकर आमजन को दिया कोरोना जागरूकता का संदेश

धौलपुर, 6 नवम्बर। जिले में जिला प्रशासन और सूचना जनसंपर्क कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे कोरोना जागरूकता अभियान के तहत सैंपऊ कस्बे में स्टीकर, पोस्टर एवं जागरूकता प्रचार सामग्री लगाकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता का संदेश दिया। लोगों को कोरोना जागरूकता के पोस्टर वितरित कर जागरूकता का संदेश दिया साथ ही वाहनों पर जागरूकता के पोस्टर लगाए। आमजन को नियमों की पालना के साथ कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने के साथ साथ आवश्यक सावधानी बरतने का संदेश भी दिया। शहर के प्रमुख चिन्हित स्थानों पर स्टीकर, पोस्टर, पंपलेट के माध्यम से बार बार हाथ धोने, दो गज की दूरी की पालना करने और घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाकर निकलने तथा सार्वजनिक स्थान पर नहीं थूकने का संदेश दिया तथा कोरोना जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई। आमजन एवं अन्य सामाजिक संगठनों के तत्वावधान में विभिन्न स्थानों पर जिले में कोरोना जागरूकता के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियां एवं कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सावधानी रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिला कलक्टर ने जागरूकता कार्यक्रम में आमजन की भागीदारी बढ़ाने तथा लोगों को कोरोना से बचाव के लिए रखी जाने वाली सावधानियों के लिए जागरूक करने के लिए प्रेरित किया और जागरूकता लाने के प्रयासों पर मुख्य ध्यान रखने के निर्देश दिए । इस अवसर पर सहित सूचना जनसंपर्क के कार्मिक जसराज, रामकेश, मुकेश सूतेल, भगवान सिंह मीना आदि उपस्थित रहे ।
  • Powered by / Sponsored by :