कोरोना संक्रमित मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत हेल्पलाइन नम्बर 181 पर कॉल कर दर्ज करवा सकते हैं समस्या

कोरोना संक्रमित मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत हेल्पलाइन नम्बर 181 पर कॉल कर दर्ज करवा सकते हैं समस्या

धौलपुर,20 सितम्बर । कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए सभी अस्पतालों के हेल्प डेस्क स्थापित करने तथा कोविड केयर अस्पतालों में पर्याप्त आक्सीजन सुविधा युक्त बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु राज्य स्तर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई । जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों व उनके परिजनों को आपातकालीन परिस्थितियों में तत्काल सुविधा मुहैया करवाने हेतु सभी अस्पतालो में हेल्प डेस्क स्थापित किये जा रहे हैं । राज्य स्तर पर भी हेल्प डेस्क स्थापित है । कोई भी मरीज हेल्पलाइन नम्बर 181 पर कॉल कर अपनी समस्या दर्ज करवा कर सकता है । राज्य स्तर से सम्बंधित जिले में सम्पर्क कर मरीज को तत्काल आवश्यक दवा, एम्बुलेंस व अन्य चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध करवा दी जायेगी । राज्य स्तर से आधा घण्टे के बाद मरीज से पुनः सम्पर्क कर फॉलोअप किया जाएगा । उन्होंने बताया कि जिला तथा ब्लॉक स्तर पर आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन बैड की व्यवस्थाएं दुरस्त करने तथा हैल्पडेस्क के माध्यम से कोविड संक्रमित मरीजों की समस्याओं का निराकरण करने के संबंध में निर्देश दिए । चिकित्सा विभाग राज्य सरकार के आदेशानुसार सभी अस्पतालो में 24 घण्टे हेल्प डेस्क क्रियाशील रहेगी । वहाँ प्रशिक्षित स्टाफ की नियुक्त किया जाएगा जो हर समस्या का समाधान करने में सक्षम रहेगा । उन्होंने कहा कि अस्पताल व होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु हेल्प डेस्क संचालित रहेगी । वीसी में सीएमएचओ डॉ.गोपाल प्रसाद गोयल, पीएमओ डॉ समरवीर सिकरवार सहित अन्यविभागीय अधिकारी मौजूद रहे ।
  • Powered by / Sponsored by :