उपखण्ड अधिकारी ने किया विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण

उपखण्ड अधिकारी ने किया विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण

धौलपुर, 26 फरवरी। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देश पर सरकारी कार्यालयों में कार्मिकों की समय पर उपस्थिति तथा अन्य व्यवस्थाओं की जांच हेतु उपखंड अधिकारी भारती भारद्वाज ने धौलपुर उपखण्ड से आधा दर्जन कार्यालयों व विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओ की सघन जाँच की। निरीक्षण के क्रम में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सिटी कोतवाली में मिड डे मील का निरीक्षण, अधिशाषी अभियंता जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय, अधीक्षण अभियंता व सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय, बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मिड-डे मील निरीक्षण के दौरान खाद्यान्न की स्थिति, वितरण, कॉम्बो पैकेट्स का वितरण, स्टॉक रजिस्टर आदि की जांच कर मौके पर मौजूद पोषाहार प्रभारी सहित संस्था प्रधान को स्कूल परिसर में बेहतर साफ सफाई रखने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के क्रम के अधिशासी अभियंता पीएचईडी कार्यालय में निरीक्षण के दौरान रामनिवास वरिष्ठ सहायक, प्रवेश कुमार स्टेनो, अंजना, भव्य अग्रवाल कनिष्ठ सहायक, मुकेश कुमार, ममता देवी, देवी सिंह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इसी प्रकार सहायक अभियंता कार्यालय में भी योगेश पचैरी सहायक अभियंता, अभय कुमार, अंजना, लक्ष्मी नारायण कनिष्ठ सहायक, राकेश कुमार सहायक अनुपस्थित पाया गया। सहायक अभियंता पीएचईडी (ग्रामीण) कार्यालय में रामकुमार मीणा सहायक प्रशासनिक अधिकारी अनुपस्थित मिला। अधीक्षण अभियंता तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान समस्त कर्मचारी उपस्थित मिले तथा सभी व्यवस्था सही मिलने पर उपखण्ड अधिकारी ने संतोष जताया। उन्होंने सभी अधिकारियों को कार्यालय परिषर में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। साथ ही अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
  • Powered by / Sponsored by :