ऑक्सीजन सिलेंडर अधिग्रहण को लेकर जिला कलक्टर ने बैठक में दिए अधिकारियों को दिशा निर्देश

ऑक्सीजन सिलेंडर अधिग्रहण को लेकर जिला कलक्टर ने बैठक में दिए अधिकारियों को दिशा निर्देश

धौलपुर, 23 अप्रैल। धौलपुर जिले में कोरोना के संक्रमण की रोकथाम तथा कोविड पॉजिटिव मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। इसी क्रम में औद्योगिक उपयोग में आने वाले ऑक्सीजन सिलेंडर का मानवीय उपयोग हेतु अधिग्रहण को लेकर दूसरी जिला स्तरीय बैठक जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने तात्कालिक निर्णय लेते हुए भरे हुए ऑक्सीजन सिलेंडर पॉलिटेक्निकल कॉलेज स्थित कोविड सेंटर पर भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कोविड पॉजिटिव मरीजों को जिला अस्पताल से आवश्यकता पड़ने पर पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थापित किया जाएगा। आपातकालीन परिस्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन की तैयारियां पूर्ण है। उन्होंने सभी आक्सीजसिलेंडर सप्लायर्स को निर्देश देते हुए कहा कि बिना जिला प्रशासन की अनुमति के किसी भी औद्योगिक उपयोग अथवा निजी उपयोग के लिए नही दी जाएगी। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश देते हुए कहा कि जिन चिकित्सा संस्थानों पर ऑक्सीजन सिलेंडर का उपयोग लंबे समय से नही हुआ है उन्हें मय रेगुलेटर तत्काल एकत्रा किया जाए। जिन चिकित्सा संस्थानों पर प्रसव सुविधा उपलब्ध है वहां आपातकालीन उपयोग हेतु 1 सिलेंडर रखा जाए। जिला कलेक्टर ने बताया कोरोना संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। संक्रमण शहरी क्षेत्रों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों को भी जद में ले रहा है। उन्होंने बताया पिछले एक हफ्ते के दौरान कोविड-19 एक्टिव केसों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला है। मौजूदा स्थिति में एक्टिव केस का आंकड़ा डेढ़ हजार को पार कर चुका है। उन्होंने बताया हालातों से निपटने के लिए जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग पूर्ण मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया वर्तमान परिस्थिति में कोरोना रोगियों का उपचार जिला अस्पताल एवं उप जिला अस्पताल बाड़ी में किया जा रहा है। आपातकालीन परिस्थिति के लिए जिला मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में अस्थाई हॉस्पिटल की स्थापित किया है इसके अलावा हांसई तथा मनिया डाइट में कोविड केयर सेंटर स्थापित है। कोविड संक्रमण के फैलाव को देखते आमजन को और अधिक सावधानी बरतनी होगी। सरकार की गाइडलाइन की पालना करें। बेवजह घरों से बाहर नहीं घूमे। दुकानों या बाजारों में सोशल डिस्टेंस बनाए रखें। आमजन के सहयोग से ही कोरोना की चैन को खत्म किया जा सकता है। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार वर्मा, एसडीएम भारती भारद्वाज, तहसीलदार धौलपुर भगवत शरण त्यागी, सीएमएचओ डॉ. गोपाल गोयल, पीएमओ डॉ. समरवीर सिकरवार, जीएम उद्योग कृष्णावतार शर्मा, औषधि नियंत्राण अधिकारी अतुल भारद्वाज सहित अन्य मौजूद रहे।
  • Powered by / Sponsored by :