कृषि उपज मंडी के निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश

कृषि उपज मंडी के निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश

धौलपुर,16 अप्रेल। कृषि उपज मंडी में जिंस क्रय विक्रय का कार्य आज से प्रारम्भ होने पर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने मौके पर पहुंच कर व्यवस्थाओं का मुआयना किया इस दौरान उन्होंने मंडी सचिव को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में धौलपुर, बाड़ी कृषि उपज मंडी पर जींस क्रय-विक्रय आज से प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होने बताया कि सम्पूर्ण विश्व में व्याप्त कोरोना महामारी के चलते क्रय विक्रय कार्य कुछ निर्धारित मापदण्डों के अंतर्गत ही किया जावे जिससे कोरोना महामारी से बचाव किया जा सकें एवं फैलने से रोका जा सकें। उन्होने मण्डी सचिव तथा आढतियों को निर्देश देते हुये कहा कि सभी व्यापारियों द्वारा अपनी दुकान पर निर्धारित समय में एक ही कृषक द्वारा जिंस क्रय किया जावें। उन्होने मण्डी समिति द्वारा काश्तकारों को अनुमति पत्र जारी करने के निर्देश दिये तथा एक व्यापारी द्वारा एक ही समय में एक ही काश्तकार से खरीद करने के निर्देश दिये जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित हो सकें। मण्डी का गेट पर ही व्यापारियों की सूची बनाकर रखने के निर्देश दिये अनुमति पत्र के मिलान के पश्चात ही कृषक को अंदर प्रवेश कराने के निर्देश दिये । प्रतिदिन केवल 50 कृषक ही कृषि मण्डी में प्रवेश कर सकेगें । वाहन में चालक के साथ केवल एक कृषक को ही प्रवेश की अनुमति दी जायेगी । उन्होने मण्डी प्रांगण में प्रवेश करने वाले सभी व्यापारी, कृषक, पल्लेदार या अन्य कोई व्यक्ति मास्क या साफी , गमछे से अपने चेहरे को ढक कर रखने तथा मण्डी में प्रवेश के पश्चात् प्रत्येक व्यक्ति एक दूसरे से 2 मीटर की दूरी बनाकर रखने के निर्देश दिये । उन्होने कहा कि कोरोना महामारी के इस विकट समय में मण्डी प्रांगण सभी व्यापारियों और काश्तकारों की सहूलियत के लिए खोला गया है । अतः सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें । उल्लंघन करने पर मंडी में कार्य पुनः बंद कर दिया जायेगा साथ ही दोषी के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही भी की जायेगी। उपखण्ड अधिकारी आशीष श्रीवास्तव, तहसीलदार भगवतशरण त्यागी, मंडी सचिव कैलाश मीणा आदि उपस्थित थें ।
  • Powered by / Sponsored by :