जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर चिकित्सकों व अन्य कार्मिकों की बैठक की

जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर चिकित्सकों व अन्य कार्मिकों की बैठक की

धौलपुर 29 जून। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर चिकित्सकों व अन्य कार्मिकों की बैठक की और बताया कि अन्य रोगों से पीड़ित मरीजों की निरन्तर शिकायतें प्राप्त हो रहीं थीं कि मरीजों की देखभाल नहीं हो रही है इसलिए शनिवार को निरीक्षण किया गया। जिला चिकित्सालय में नॉन कोविड मरीज के इलाज में उचित ध्यान नहीं देने के बावत समस्त स्टॉफ व चिकित्सकों की बैठक ली गई। जिसमे सर्व प्रथम इस बात की सराहना की गई कि कोविड मरीजों के इलाज में स्थिति को नियंत्रण में चिकित्सकों व अन्य चिकित्सा कर्मियों ने के प्रयास सराहनीय रहे हैं। परंतु कोविड मरीजों को जिला चिकित्सालय से स्थानांतरित करने के बाद भी चिकित्सालय में सामान्य मरीजो के उपचार में स्थिति सामान्य नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि कोविड मरीज के अलावा अन्य बीमारियों के इलाज के लिए आ रहे किसी भी मरीज को कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। इसलिए अधिक ओपीडी काउंटर खोलने का उन्होंने निर्देश दिया। सोमवार को पुनः जिला कलक्टर ने चिकित्सालय पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर की पहल पर आज अतिरिक्त ओपीडी कक्ष खोले गए। ओपीडी कक्षों का शुभारम्भ करते हुए उन्होंने बैठक कर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि चिकित्सालय में भीड़- भाड़ की की वजह से अन्य चिकित्सक जो कि वरिष्ठ चिकित्सक हैं तथा उन पर ज्यादा कार्य नहीं है उनकी सेवाएं भी ओपीडी में ली जावें साथ ही फ्लेक्स लगवाये जाएं कि कौन चिकित्सक कहां बैठे है। इससे मरीजो को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सर्जरी पर रोक हटाने के बाद ऑपरेशन पर ध्यान दिया जाए तथा किसी भी मरीज का ऑपरेशन कोरोना जांच से पहले नहीं किया जाए। इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि राज्य में धौलपुर एकमात्र ऐसा जिला है जहां समस्त कोविड इलाज की व्यवस्था मूल अस्पताल के बाहर हो रही है। इसके लिए जिले भर में कोविड केयर सेंटर स्थापित किए गए हैं। बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना, निशुल्क दवा योजना, गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी व ऑपरेशन की जानकारी लेते हुए समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साफ-सफाई पर जोर देते हुए उन्होंने 30 अतिरिक्त वार्ड बॉय लगाने की उसी समय स्वीकृति दी। कोरोना संक्रमण की स्थिति में चिकित्सकों व अन्य चिकित्सा कर्मियों की सेवाओं पर उन्होंने कहा कि प्रयास सराहनीय है परंतु इस समय और अधिक कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को होम आइसोलेशन में रखे व्यक्तियों की प्रतिदिन सुबह-शाम जांच कराने के निर्देश देते हुए कहा कि बुखार, ऑक्सीजन की स्थिति पर बराबर नजर रखें। इससे जिला प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय कि कोविड सेम्पलिंग लेने के बाद रिपोर्ट आने तक या पांच दिन तक व्यक्ति को घर पर रहना होगा पर भी नजर रखी जा सकेगी। इस मौके पर जिला कलक्टर ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के पोस्टर का विमोचन किया। बैठक में नागरिको के लिये चिकित्सा सम्बन्धी किसी भी समस्या के समाधान के लिये जिला कलैक्टेªट एवं जिला चिकित्सालय में कंट्रोल रूम स्थापित करने के जिला कलक्टर ने निर्देश दिये जिस पर तुरन्त ही कन्ट्रोल रूम स्थापित कर दूरभाष नम्बर 05642-220033, 220025, 220738 एवं 7297072084 व 7691837290 जारी किये गये। निरीक्षण व बैठक के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी समरवीर सिंह सहित चिकित्सक व अन्य कार्मिक उपस्थित रहे ।
  • Powered by / Sponsored by :