यूजर आईडी व पासवर्ड प्राप्त करना सुनिश्चित करें

यूजर आईडी व पासवर्ड प्राप्त करना सुनिश्चित करें

धौलपुर 13 अगस्त। अल्पसंख्यक कार्यालय मत्रांलय, भारत सरकार, नई दिल्ली के अनुसार वित्तीय वर्ष 2019-20 में पोस्ट मेट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रावृति 15 जुलाई से ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारम्भ है। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी फैयाज खान ने बताया कि जिले की जिन शिक्षण संस्थाओं का अभी तक नेशनल स्कोलरशिप पोर्टल पर पंजीयन नहीं हुआ है। ऐसे निजी एवं सरकारी शिक्षण संस्थान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर पंजीयन करवा कर यूजर आईडी व पासवर्ड प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि पंजीयन के अभाव में अध्ययनरत अल्पसंख्यक छात्रा-छात्राओं के छात्रावृति आवेदन नहीं हो पाने की स्थिति में सम्बन्धित षिक्षण संस्था पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगी।
उन्होंने बताया कि पंजीयन के लिए कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में एवं दूरभाष नम्बर 05642-220421 से प्राप्त कर सकते है।
  • Powered by / Sponsored by :