बालिकाओं की मदद हेतु भामाशाह आएँ आगे- एडीएम नरेंद्र वर्मा

बालिकाओं की मदद हेतु भामाशाह आएँ आगे- एडीएम नरेंद्र वर्मा

धौलपुर, 3 मार्च। अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा बुधवार को राजकीय कार्यालयों में अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु सघन निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित बालिकाओं के छात्रावास का औचक निरीक्षण भी किया गया। जिसमें उनके द्वारा छात्रावास में रह रही छात्राओं से वार्ता की गई तथा उनकी समस्याएं सुनी और मच्छरों की अधिकता की समस्या से अवगत कराया गया। उन्होंने मौके पर ही स्वंय के स्तर पर 12 आल आउट मशीन व रिफल मंगवाई और निस्तारण किया गया। वर्मा द्वारा बालकों के छात्रावास का निरीक्षण किया गया मौके पर छात्रों द्वारा बताया गया कि मैन्यु के अनुसार ही भोजन, नाश्ता मिलता है। नाश्ते में पौहे और दूध दिया गया। कुछ छात्राओं द्वारा दूध की क्वालिटी खराब बताई गई। जिसे मौके पर ही छात्रावास अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि वह अच्छी क्वालिटी का दूध मंगाकर छात्रों को दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने भोजनशाला का निरीक्षण किया गया वहां पर साफ सफाई उपयुक्त पाई गई। स्टॉक का भी निरीक्षण किया गया जो व्यवस्थित व साफ सुथरा पाया गया। छात्राओं के छात्रावास का निरीक्षण करने पर छात्राओं द्वारा बताया गया कि उनकों समय पर दैनिक उपयोग की सामग्री जैसे नहाने, का साबुन, कपडे धोने का साबुन नही मिल पाता है। कमरों में कपड़े रखने के लिये रैक, अलमारी नही है। छात्राओं से उनकी समस्याएं जानी, तो छात्राओं ने बताया कि मच्छर बहुत अधिक है, जो काटते रहते है। जिससे सोने में और पढ़ाई करने में बहुत परेशानी होती है हमारी स्थिति भी ऐसी नही है कि हम इसके लिये कुछ भी खरीद सके। बीमार होने का डर अलग से रहता है। इस पर मौके पर ही एडीएम द्वारा वार्डन से पूछा गया तो उन्होंने इसके लिये अतिरिक्त बजट नही होना बताया तो उन्होंने अपने स्वंय के खर्चे पर तुरन्त ही 12 ऑल आउट मशीन और रिफिल मंगायी जाकर छात्राओं को उनके कमरे अनुसार वितरित की गई जिसे पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठें। वर्मा द्वारा कार्यालय के परिवीक्षा अधिकारी विश्वदेव पाण्डेय को निर्देशित किया गया कि वह भामाशाहों, दानदाताओं से सम्पर्क करें छात्रावास के दैनिक उपयोग की सामग्री प्राप्त की जा सकें। उन्होंने छात्रा छात्राओं को आश्वस्त किया कि भविष्य में भी उनकी हर संभव मदद की जावेगी। उन्होंने भामाशाहों से अपील करते हुए कहा कि जरूरतमंद बालिकाओं की मदद के लिए आगे आएं। बालिकाओं को पढ़ाने और आगे बढ़ाने से ही समाज व राष्ट्र का विकास संभव है। इसी क्रम में निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय में 4 कार्मिक एवं सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में 1 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए ।
  • Powered by / Sponsored by :