थाना शास्त्रीनगर जयपुर उत्तर ने वाट्सअप ग्रुप में धर्म विशेष के खिलाफ पोस्ट(मैसेज) वायरल करने पर एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

थाना शास्त्रीनगर जयपुर उत्तर ने वाट्सअप ग्रुप में धर्म विशेष के खिलाफ पोस्ट(मैसेज) वायरल करने पर एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर ने बताया कि वर्तमान में देश के हालातो के मध्यनजर रखते हुए साम्प्रदायिक भावनाओ को आहत पहुंचाने वाले लोगो पर निगरानी हेतु श्री धर्मेन्द्र सागर अति0 पुलिस उपायुक्त उत्तर जयपुर व श्री महावीर सिंह मीणा सहायक पुलिस आयुक्त शास्त्री नगर जयपुर उत्तर के निर्देशन में आज दिनांक 27.02.2020 को अभय कमाण्ड कन्ट्रोल रूम वाट्सअप सैल पर पंकज जोशी नाम के व्यक्ति द्वारा साम्प्रदायिक भावनाओ को आहत पहुंचाने वाली पोस्ट वाट्सअप ग्रुप पर वायरल कर रहा है जिस सूचना पर श्री सज्जन सिंह पु.नि. थानाधिकारी शास्त्रीनगर मय जाप्ते के रवाना होकर इलाका थाना में पंकज जोशी के बारे में पता किया तो म.न. 1 सी 55 गुर्जर बस्ती शास्त्रीनगर जयपुर में रहना मालुम हुआ जिसको जाकर चैक किया तो पंकज जोशी पुत्र स्व.श्री काशी प्रसाद जोशी जाति ब्राहाम्ण उम्र 43 साल निवासी म.न. 1सी-55 बाजोरिया स्कूल के सामने गुर्जर बस्ती थाना शास्त्रीनगर जयपुर के पास मोबाइल फोन मिला जिसको चैक किया तो पंकज जोशी के द्वारा अपने मोबाइल फोन वाट्सअप ग्रुप में साम्प्रदायिक भावनाओ को आहत पहुंचाने वाली पोस्ट वायरल कर रखी थी। जिसका उक्त कृत्य धारा 108,151सीआरपीसी की हद में आना पाया जाने पर मौके पर गिरफ्तार किया गया व मोबाइल फोन को जप्त किया गया। पंकज जोशी के खिलाफ साम्प्रदायिक भावनाओ को आहत पहुंचाने वाली वाट्सअप ग्रुप पर वायरल की गई पोस्ट के संबंध में आईपीसी की धारा 295ए, 505(2) में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। शक्स को धारा 108/151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर श्रीमान कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) जयपुर (उत्तर) के पेश किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
  • Powered by / Sponsored by :