टाटा ट्रस्ट एवं कल्प संस्था द्वारा सामूहिक रूप से चलाए जा रहे कार्यक्रम केतहत चलो-चलें आंगनवाड़ी अभियान

टाटा ट्रस्ट एवं कल्प संस्था द्वारा सामूहिक रूप से चलाए जा रहे कार्यक्रम केतहत चलो-चलें आंगनवाड़ी अभियान

दौसा, 10 जनवरी। जिले में टाटा ट्रस्ट एवं कल्प संस्था द्वारा सामूहिक रूप से चलाए जा रहे आओ सुनिश्चित करें कार्यक्रम के तहत चलो-चलें आंगनवाड़ी अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले की 40 आंगनवाडी केन्द्रों से संदर्भ व्यक्तियों को बुलाकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया ।
प्रशिक्षण के दौरान संर्दभ व्यक्तियों को गाँव में 1000 दिवस के परिवारों को छांटकर गर्भवती माताओं व बच्चों का वजन लेना तथा पोषण सम्बंधित जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण में जिला कार्यक्रम अधिकारी पर्वत सिंह राठौड़ ने कुपोषण के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए इसके रोकथाम के अलग अलग प्रकार के उपायों पर बातचीत की। कल्प के परियोजना समन्वयक हेमन्त शर्मा ने वृद्धि निगरानी तथा ग्रोथ मोनेटरिंग चार्ट पर चर्चा की व समझाया । इस दौरान संस्था से जुड़े अन्य प्रतिनिधियों में रामअवतार नकवाल,ललिता मीणा, सुनीता मीणा, खुशबू जांगिड़ व मिन्नी कंवर आदि उपस्थित रहे ।
  • Powered by / Sponsored by :