महिलाओं एवं समाज के कमजोर वर्गों में विधिक चेतना लाना जरूरी - जिला एवं सैशन न्यायाधीश

महिलाओं एवं समाज के कमजोर वर्गों में विधिक चेतना लाना जरूरी - जिला एवं सैशन न्यायाधीश

दौसा, 4 जून। जिला एवं सैशन न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गिरीश कुमार शर्मा ने कहा कि जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं एवं समाज के कमजोर वर्गों में विधिक चेतना लाना जरूरी है।
मंगलवार को जिला विधिक चेतना समिति की बैठक को संबोंधित करते हुये जिला एवं सैशन न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को समय पर लाभान्वित करवाने के लिये विभागीय अधिकारी आगे आकर कार्य करे। उन्होने अध्यक्ष एवं समिति के अन्य सदस्यों द्वारा राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशानुसार प्राधिकरण द्वारा महिलाओं एवं समाज के कमजोर वर्गों में विधिक चेतना को प्रोन्नत करने के लिए आयोजित किये गये साक्षरता शिविरों, विधिक सेवा शिविरों, राजस्थान पीडित प्रतिकर स्कीम, मध्यस्थता, वरिष्ठ नागरिकों, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता , श्रम विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा 13 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का वृहत्त प्रचार प्रसार कराने के बारे में विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में समिति के सदस्य गीता चौधरी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बार अध्यक्ष दिनेश जोशी, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क रामजीलाल मीणा, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजेन्द्र सिंह गुर्जर एवं अधिवक्तागण सीमा भारद्वाज,एवं दुर्गा प्रसाद सैनी उपस्थित थे।
  • Powered by / Sponsored by :