निरोगी राजस्थान अभियान, स्कूलों में पहुंची आरबीएसके टीमें,बच्चों को बताया कैसे रहें स्वस्थ

निरोगी राजस्थान अभियान, स्कूलों में पहुंची आरबीएसके टीमें,बच्चों को बताया कैसे रहें स्वस्थ

दौसा, 8 जनवरी। निरोगी राजस्थान अभियान के तहत जिले के सभी ब्लॉकों में सक्रिय राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीमें अब स्कूलों में मौसमी बीमारियों से बचाव के बारे में जानकारी देने पहुंच रही हैं। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ओर से टीमों को निर्देशित किया गया है।
सिकराय में आरबीएसके टीम ए बुधवार को राजकीय उमावि शेखपुरा में पहुंची और बच्चों की स्क्रीनिंग की। टीम प्रभारी डॉ हिम्मतराय शर्मा ने बताया कि स्कूल में बच्चों की स्क्रीनिंग की गई। यहां 11 बच्चों में दांतों में खराबी, आंखें कमजोर और कान बहने की समस्याएं मिली, जिन्हें उपचार के लिए सक्षम केन्द्र के लिए रैफर कर दिया गया। टीम में डॉ सुनीता जोनवाल और एएनएम गुड्डी भी शामिल थी। डॉ शर्मा ने बताया कि स्कूल में बच्चों को मौसमी बीमारियों जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, स्क्रब टायफस, स्वाइन फ्लू आदि बीमारियों के लक्षण और बचाव के उपाय बताए गए। उन्हें बताया गया कि अपने आस पास पानी एकत्रा नहीं होनें दें यदि एकत्रा है तो खाली करें। इसके अलावा बच्चों को हाथ धोने का सही तरीका और मानव शरीर और स्वच्छता व स्वास्थ्य के बारे में भी बताया गया।
  • Powered by / Sponsored by :