स्काउट आत्मर्निभर बनाने के लिए तत्पर - सीओ स्काउट

स्काउट आत्मर्निभर बनाने के लिए तत्पर - सीओ स्काउट

दौसा, 30 मई। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय दौसा के सीओ स्काउट शरद कुमार शर्मा ने एवीपी महिला महाविद्यालय में चल रहे अभिरुचि एवं कौशल विकास समर कैंप का औचक निरीक्षण किया जिसमे फैशन डिजाइनर कोर्स की दिल खोल कर तारीफ की, उन्होंने कहा कि महिला उत्थान के लिए राज्य मुख्यालय से विशेष दिशा निर्देश के अनुरूप ही ये शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बालिकाओं को सघन प्रशिक्षण दिया जा रहा है,जिससे बालिकाएं आगे चल कर आत्म निर्भर बन सके ।
इस अवसर पर स्काउट संयुक्त सचिव नविता गौतम ने स्वागत सत्कार किया और सम्पूर्ण कैंप के बारे में जानकारी प्रदान कि, सीओ स्काउट ने मेहंदी,डांस पेंटिंग, ब्यूटीशियन, आर्ट क्राफ्ट की में भी नवाचार की सराहना की । उन्होंने कहा कि स्काउट जीने की कला सिखाता है, हम में स्काउट गाइड विधा से सरल जीवन जी कर समाज और देश के लिए कुछ कर गुजरने का ज्जबा होना चाहिए ।
  • Powered by / Sponsored by :