मतदाता कार्यक्रम के तहतरूट चार्ट जारी

मतदाता कार्यक्रम के तहतरूट चार्ट जारी

दौसा ,06 अप्रैल। नोडल अधिकारी स्वीप एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति दौसा रामचन्द्र सैनी ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 के अन्तर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत विधान सभा दौसा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम रूट चार्ट के अनुसार आयोजित किया जायेगा।
दौसा ब्लॉक के स्वीप प्रभारी धर्मराज शर्मा ने बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत 8 अप्रेल को विधान सभा दौसा की ग्राम पंचायत बापी, बौरोदा में, 9 अप्रेल को बडागांव, लाडली का बास, 10 अप्रेल को बिशनपुरा, काबलेश्वर, 11 अप्रेल को बनियाना, डूंगरावता, 12 अप्रेल को भांकरी, जौपाडा एवं 13 अप्रेल को चुडियावास, बैजवाडी, 15 अप्रेल को छारेडा,16 अप्रेल को चांदराना, नांगल बैरसी, 17 अप्रेल को ढिगारिया, सिंगवाडा में,18 अप्रेल को चावडेंडा, महेश्वरा खुर्द,19 अप्रेल को हिंगोटिया, नांगल गोविन्द में , 22 अप्रेल को काली पहाडी, महेश्वरा कलां में ,23 अप्रेल को खानवास, खानपुरा में, 24 अप्रेल को कुण्डल , सिण्डौली में, 25 अप्रेल को लवाण में, 26 अप्रेल को खुरी कलां एवं जसोता में,29 अप्रेल को मलवास, रजवास में, 30 अप्रेल को खैरवाल,जीरोता खुर्द में आयोजित किया जायेगा ।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 01 मई को नांगल राजावतान में, 2 मई को कालोता, तितरवाडा में, 3 मई को थूमडी, प्यारीवास में व 4 मई को सैथल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कला जत्था दल के माध्यम से प्रचार - प्रसार किया जायेगा।
  • Powered by / Sponsored by :