ग्राम पंचायत डूंगरावता व बनियाना में स्वीप कार्यक्रम का आयेाजन

ग्राम पंचायत डूंगरावता व बनियाना में स्वीप कार्यक्रम का आयेाजन

दौसा, 11 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव 2019के अंर्तगत निष्पक्ष भयमुक्त लोकतांत्रिक मतदान की सफलता के लिए दौसा उपखंड स्तरीय मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के तहत गुरूवार को डूगरावता एवं बनियाना ग्राम पंचायत स्तर पर मतदाताओं में जन जागरण कार्यक्रम संपन्न हुआ
इस अवसर पर विकास अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के कई वरिष्ठ जन, दिव्यांगजनों एवं नव मतदाताओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी मतदाताओं को 6 मई को बूथ पर अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर मतदान करने की अपील की ।
स्वीप कार्यक्रम के ब्लॉक प्रभारी धर्मराज शर्मा ने मतदाताओं से समाज के विशेष योग्यजन एवं वरिष्ठजनों को विशेष रूप से मतदान केंद्र पर लाकर वोट दिलाने का आह्वान किया साथ ही जानकारी दी कि मतदाता अपने साथ बीएलओ की पर्ची के साथ निर्वाचन विभाग द्वारा तय 12 दस्तावेज जिसमें मतदाता का फोटो युक्त पहचान पत्रों में से एक को साथ लेकर जाना है तभी मतदाता अपना मत दे सकता है इसलिए फोटो युक्त पहचान पत्र साथ लेकर जावे विकास अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर मतदान जागरूकता रैली को रवाना किया गया साथ ही विभिन्न प्रकार की रंगोलियां गीत नृत्य एवं संबोधन द्वारा मतदाताओं को भी प्रेरित किया गया ।
इस अवसर पर नंदाराम मीणा, गिरधारी लाल बैरवा, व्याख्याता बत्ती लाल मीणा, आसाराम महावर, विष्णु कुमार शर्मा, पंचायत प्रसार अधिकारी पारस जैन मीना बिश्नोई, रेखा व्यास ग्राम विकास अधिकारी क़ष्णगोपाल शर्मा, रामोतार मीना एवं अनेक मतदातागण मौजुद थे। कार्यक्रम का संचालन स्वीप टीप के रामबाबू शर्मा द्वारा किया गया ।
  • Powered by / Sponsored by :