विधानसभा चुनाव 2018 प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

विधानसभा चुनाव 2018 प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

दौसा 13 अक्टूबर । जिले में विधान सभा आम चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्रा रूप से सम्पन्न करवाने के लिए गठित प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला मजिस्ट्रेट नरेश कुमार शर्मा ने सभी प्रभारी अधिकारियों एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जिन प्रकोष्ठों को जो कार्य दिया गया है वो उस कार्य को विधिवत रूप से शुरू कर दें एवं चुनाव कार्य को समय पर पूर्ण करवाना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि चुनाव कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी । उन्होने कहा कि कोई भी अधिकारी व कर्मचारी बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय नही छोडे सकेगें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जविविनि दौसा के अधीक्षण अभियंता ए के गुप्ता को बैठक में अनुपस्थित होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं इसकी सूचना मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयपुर को देने के निर्देश दिये गये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दल एवं मतगणना दल के प्रभारी अधिकारी मुख्यकार्यकारी अधिकारी दौसा को मतदान व मतगणना सं संबंधित कार्य करने, मतगणना व्यवस्था करने, आवास एवं सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ के कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने चुनाव प्रक्रिया का संचालन करने के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर दौसा को भण्डार व्यवस्था के लिए, चिन्हित मतदाता सूची के लिए अतिरिक्त मुख्यकार्यकारी अधिकारी दौसा को, आदर्श आचार संहिता के लिए अतिरिक्त मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद दौसा को, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के लिए उप जिला कलक्टर दौसा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक दौसा को, अनुमति प्रकोष्ठ के लिए सहायक कलक्टर दौसा एवं मुख्य आयोजना अधिकारी दौसा को, डाक मतपत्रा प्रकोष्ठ के लिए अतिरिक्त मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद दौसा को, ई.वी.एम. प्रकोष्ठ एवं यातायात व वाहन व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी दौसा को, रूट चार्ट प्रकोष्ठ के लिए सहायक कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट दौसा को,नियन्त्राण कक्ष एवं हेल्प लाईन प्रकोष्ठ के लिए जिला रोजगार अधिकारी दौसा को, साख्यिकी प्रकोष्ठ के लिए मुख्य आयोजना अधिकारी दौसा को, मतपत्रा प्रकोष्ठ के लिए जिला कोषाधिकारी दौसा को, रसद के लिए जिला रसद अधिकारी दौसा को,भुगतान प्रकोष्ठ के लिए लेखाधिकारी कलेक्ट्रेट दौसा को तथा कम्प्यूटर सूचना प्रकोष्ठ के लिए सहायक निदेशक एसीपी सूचनाएवं प्रौद्योगिकी दौसा को समय पर कार्य करने के निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश पुस्तिका प्रकोष्ठ एवं जनसम्पर्क एवं प्रचार प्रसार मीडिया प्रकोष्ठ के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी दौसा को,पर्यवेक्षकगण के लिए उप पंजीयक दौसा को, कार्मिक प्रकोष्ठ एवं आवक -जावक प्रकोष्ठ के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी दौसा, आई.टी. एप्लीकेशन प्रकोष्ठ के लिए सहायक निदेशक सूचना एवं एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एसीपी दौसा को,स्वीप प्रकोष्ठ के लिए मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद दौसा को, लाईव वेबकास्टिंग प्रकोष्ठ के लिए श्री एस. के गुप्ता एसोशियेट प्रोफेसर पी.जी कालेज दौसा को, निर्वाचन व्यय अनुवीक्ष्ण एवं अभ्यार्थियों के चुनाव लेखों की जांच के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी दौसा को प्रकोष्ठों के समस्त प्रभारी अधिकारियों को अविलम्ब कार्य करने के निर्देश दिये।
इस अवसर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजवीर सिंह चौधरी, मुख्यकार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी, अतिरिक्त मुख्यकार्यकारी अधिकारी सुरेन्द्र सिंह मीना, डीएफओ रामानंद भाकर, एसडीएम डॉ गोरधन लाल शर्मा, अधीक्षण अभिन्ता हरिकेश मीना, राम निवास मीना सहित सभी 29 प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारी मौजूद थे।
  • Powered by / Sponsored by :