अन्तर्राष्ट्रीय वृद्व कल्याण दिवस समारोह सम्पन्न

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्व कल्याण दिवस समारोह सम्पन्न

दौसा, 1 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती पर विभाग द्वारा समाज कल्याण सप्ताह समारोह 1 अक्टूबर 2019 से 7 अक्टूबर 2019 तक जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। सप्ताह के तहत मंगलवार को जिला प्रशासन एवं स्वयं सेवी संस्था सोसियल डवलपमेण्ट सोसायटी, दौसा के संयुक्त तत्वाधान में अन्तर्राष्ट्रीय वृद्व कल्याण दिवस समारोह रावत पैलेस, दौसा में आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रेखा वधवा तथा विशिष्ट अतिथि मनोहरलाल गुप्ता प्रान्तीय अध्यक्ष लायन्स क्लब, दौसा, महेशा आचार्य स्वीप कॉर्डिनेटर, दौसा थे।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। अन्तर्राष्ट्रीय वृद्व कल्याण दिवस पर विभाग एवं स्वयं सेवी संस्था के सौजन्य से वरिष्ठ नागरिकों का सॉल एवं श्रीफल भेट कर सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रेखा वधवा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दौसा द्वारा वृद्धजनों से संबंधित सरकार द्वारा संचालित योजनाओं (बिमा पॉलिसी, यातायात सुविधा, माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण एवं अधिनियम, वृद्धजनों के लिए आयकर में विशेष छूट संबंधि प्रावधान, एवं संविधान द्वारा प्रदक्त विशेष अधिकारों) के संबंध मे विस्तृत जानकारी प्रदान की गई साथ ही उन्होंने कहा कि वृद्वजनों का आशीर्वाद प्राप्त होने पर ही समाज का युवा आगे बढ सकता है। वृद्वजनों द्वारा दिये गये संस्कार ही परिवार को आगे बढानें में सहायक होते हैं। अतः वृद्वजनों का सम्मान किया जाना गौरव की बात है। इस अवसर पर विभाग के सहायक निदेशक राजेन्द्र सिंह द्वारा समाज कल्याण सप्ताह के दौरान आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। मनोहर लाल गुप्ता प्रान्तीय अध्यक्ष लायन्स क्लब दौसा ने कहा कि वृद्वजनों की सेवा पुनीत कार्य है। विभाग एवं संस्था द्वारा वृद्वजनों का इस अवसर पर सम्मान किया गया जो एक पूनीत कार्य है।
स्वीप कॉर्डिनेटर श्री महेख्श आचार्य ने वृद्धजनों के सम्मान में कविता के माध्यम से अपने विचार व्यक्त करते हुए वृद्धजनों के अनुभव एवं आशीर्वाद को मूल्य बताया साथ ही वि.वि.पेट मशीन एवं ई.वी.एम. मशीन पर किये जाने वाले मतदान के बारे में भौतिक रूप से मतदान करवाकर जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर संस्था द्वारा संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया साथ ही वृद्वाश्रम (डे-केयर सेटंर) में प्रवेशित 25 वृद्व (महिला/पुरूष) को नजर के चश्में छडी और कम्बल वितरित किये गये।
  • Powered by / Sponsored by :