चुनाव संबंधी सूचनाओं को एसएमएस के माध्यम से भेजे

चुनाव संबंधी सूचनाओं को एसएमएस के माध्यम से भेजे

दौसा,29 नवम्बर। प्रभारी अधिकारी आई.टी. एप्लीकेशन प्रकोष्ठ आर. एस. बैरवा ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2018 में चुनाव संबंधी सूचनाओं को एसएमएस के माध्यम से भेजे जाने हेतु चुनाव विभाग ने Raj SMS एप्लीकेशन तैयार की है। इस ऐप्लीकेशन के लिए पीठासीन अधिकारी बूथ लेवल अधिकारी द्वारा चुनाव संबंधी विभिन्न वांछित सूचनायें जैसे मतदान दलों का मतदान केन्द्रां पर सुरक्षित पहुंचना, मॉकपोल एवं मॉकपोल के समय उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियो की संख्या की सूचना, मतदान प्रारम्भ होने की सूचना, 9.00 बजे, 11.00 बजे, 01.00 बजे, 03.00 बजे एवं 05.00 बजे तक हुये मतदान की सूचना, सांय 05.00 बजे पश्चात् बूथ पर कतार में शेष रहे मतदाताओ की संख्या, बूथ पर हुये कुल मतदान की, अंतिम मतदान की सूचना एवं मतदान के पश्चात् मतदान दलो का सुरिक्षत वापिस पहुंचने की सूचना एसएमएस के माध्यम से भेजी जायेंगी। प्रत्येक सूचना के लिए अलग से एक एसएमएस कोड होगा तथा एसएमएस भेजने के लिए संबंधित अधिकारी को अपना मोबाईल नम्बर पंजीकृत करना आवश्यक होगा।
  • Powered by / Sponsored by :