राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण - जिला कलक्टर

राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण - जिला कलक्टर

दौसा, 18 जून। जिला कलेक्टर नरेश कुमार शर्मा ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी राजस्व लोक अदालत अभियान, न्याय आपके द्वारा के दारान आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर लाभान्वित करवाने के लिए आगे आकर कार्य करे।
सोमवार को कलेक्टेट सभा भवन में ओजित आवश्यक सेवाओं की बैठक के दौरान न्याय आपके द्वार अभियान की समीक्षा करते हुये जिला कलक्टर ने यह बात कही। उन्होने कहा कि राजस्व लोक अदालतः न्याय आपके द्वार‘‘ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत ग्राम पंचायतों में राजस्व लोक अदालतें लगाकर राजस्व से सम्बंधित विभिन्न प्रकरणों का समाधान करते हुए ग्रामीणों को राहत प्रदान करे। इस अभियान के दौरान आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने के साथ बकाया राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर ग्रामीणों को राहत प्रदान करे। जिले में राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2018 के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित किये जा रहे शिविरो में राजस्व विभाग सहित 14 सहयोगी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। अभियान के दौरान राजस्व विभाग,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, पशुपालन विभाग, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, उर्जा विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, आयोजना विभाग, सैनिक कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, श्रम विभाग, कृषि विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग एवं आयुर्वेद विभाग द्वारा शिविर के दौरान प्राप्त समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है।
जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि अभियान के दौरान सभी विभागीय अधिकारी शिविर में पहुचें तथा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में अधिक से अधिक पात्रा व्यक्तियों को लाभान्वित करवाने का प्रयास करे। उन्होने महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, श्रम कल्याण व पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को प्रगति परद ध्यान देने एवं रिक्त रहे कालम की समय पर पूर्ति करवाने के लिए सक्रिय रह कर कार्य करे तथा राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में शिविर में जा कर प्रगति में सुधार करे ।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजवीर सिंह चौॅधरी ने अभियान के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा अर्जित उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुये समय पर पालना रिपोर्ट भिजवाने पर बल दिया। बैठक में उपवन संरक्षक रामानन्द भाकर, जिला परिषद के मुंख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी, एसीईओ सुरेन्द्र सिंह मीणा, सार्वजनिक निर्माण के एसई हरिकेश मीना ,जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता आर एन मीना,विद्वुत एन एस गौरसिया,संयुक्त निदेशक पशुपानल डा0 मलखान सिंह मीना, पीएमओ डा0 बी के बजाज,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 आरपी मीना,जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मनीषा जैमन, सहायक निदेशक उद्यान सहित अन्य विभागीय अधिकारियों उपस्थित थे।
  • Powered by / Sponsored by :