न्याय आपके द्वार अभियान, 2018 सोमवार को आयोजित शिविरों में 6016 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण

न्याय आपके द्वार अभियान, 2018 सोमवार को आयोजित शिविरों में 6016 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण

दौसा, 12 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार, 2018 कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न उपखण्ड एवं तहसील क्षेत्रों में सोमवार को आयोजित कैम्प कोर्ट व शिविरों में 6016 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गयी।
अति. जिला कलेक्टर व प्रभारी अधिकारी राजवीर सिंह चौधरी ने बताया कि राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत 11 जून सोमवार को जिले में लगाये गये कैम्प कोर्ट एवं शिविरों में राजस्व संबंधी 6016 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
उन्होंने बताया कि उपखंड स्तर पर धारा 136 के 759 धारा 53 के 4 धारा 88 के 15, धारा 188 के 4, अपील के 6,इजराय के 2, रास्ता 251 के 1 धारा 83,183, 212 के 48, पत्थरगढी के 37 आर टी एक्ट के नये केश 804 एवं पुराने 72 सहित 876 का निस्तारण किया गया ।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार तहसील स्तर पर नामांतरण धारा 135 के 682 ,खाता दुरूस्ती के 1808, खाता विभाजन के 10, सीमाज्ञान के 54, 251 धारा के 4, प्राप्त सीमाज्ञान के आवेदनों की संख्या 32, राजस्व नकलें 543, अन्य 2007 सहित कुल 5140 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की गई।
  • Powered by / Sponsored by :