एएनएम पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसलिंग आयोजित

एएनएम पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसलिंग आयोजित

दौसा, 20 नवम्बर। दौसा जिला मुख्यालय पर स्थित एएनएम नर्सिंग प्रशिक्षण कोर्स में प्रवेश के लिए योग्य पाए गए अभ्यार्थियों की काउंसलिंग का आयोजन बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में किया गया। इससे पहले मैरिट में आए अभ्यार्थियों को उनके निवास पर जरिये डाक सूचित किया गया था।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीएम वर्मा ने बताया कि कुल 45 सीटों के लिए पांच गुना अभ्यार्थियों को बुलावा भेजा गया। काउंसलिंग के दौरान सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों की जांच की गई। दस्तावेजों की जांच के लिए जांच कमेटी बनाई गई। जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीएम वर्मा, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरपी मीणा, जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि कोषाधिकारी रामचरण मीणा, एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य धर्मेन्द्र शर्मा ने मूल दस्तावेजों की जांच की।
  • Powered by / Sponsored by :