तस्करी कर गुजरात ले जाई जा रही 36 लाख की पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के 590 कार्टुन बरामद

तस्करी कर गुजरात ले जाई जा रही 36 लाख की पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के 590 कार्टुन बरामद

जयपुर 2 मई। पाली जिले के पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भार्गव के द्वारा चलाये गये मादक पदार्थ व अवैध शराब तस्करी की रोकथाम अभियान मे पिछले 5 दिन से शराब तस्करी के नेटवर्क का पता लगाते हुए मंगलवार रात्रि को ट्रक में भरी करीब 36 लाख रूपये की पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 590 कार्टून बरामद कर चालक एवं एस्कोर्ट की कार सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
श्री भार्गव ने बताया कि स्पेषल टीम नें नेशनल हाईवे नम्बर 162 पर मुखबीर सुचना के आधार पर पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही पंजाब निर्मित अवैध शराब से भरे एक ट्रक व उक्त ट्रक की एस्कोर्ट कर रहे कोरोला कार को जब्त किया। ट्रक मे अवैध अग्रेंजी शराब के 590 कार्टून बरामद किये गये व ट्रक चालक मुलजिम मनोहरसिंह उर्फ मनोज पुत्र मोहनलाल विष्नोई (29) निवासी लाम्बा पुलिस थाना बिलाड़ा जिला जोधपुर तथा एस्कोर्ट कर रही कार चालक महावीर पुत्र रामलाल विश्नोई (22) निवासी खिलेरियों की ढाणी चितलवाना जिला जालौर व उसके साथी भंवरलाल पुत्र जगमालराम विश्नोई (5) निवासी डारों की ढाणी चितलवाना जिला जालौर को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त शराब आलू के बोरियों के नीचे छिपाकर गुजरात ले जाई जा रही थी। पुछताछ के दौरान उक्त अभियुक्तगणों द्वारा पुर्व मे तीन-चार बार अलग वाहनों से शराब गुजरात ले जाना बताया। उक्त शराब बरामदगी मे साईबर सैल प्रभारी शारदा उप निरीक्षक की विशेष भूमिका रही है। उक्त अवैध बरामद शराब की कीमत करीब 36 लाख रूपये है।
  • Powered by / Sponsored by :