हिस्ट्रीशीटर एवं शतिर चैन स्केचर चाँदी का उर्फ कप्तान सिंह गिरफ्तार, जयपुर शहर मे चैन, मोबाईल स्केचिंग, मोटरसाईकिल चोरी व लूट की वारदाते कबूल की

हिस्ट्रीशीटर एवं शतिर चैन स्केचर चाँदी का उर्फ कप्तान सिंह गिरफ्तार, जयपुर शहर मे चैन, मोबाईल स्केचिंग, मोटरसाईकिल चोरी व लूट की वारदाते कबूल की

श्री मनोज कुमार आईपीएस पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण ने बताया कि परिवादी श्री रामस्वरूप शर्मा ने दिनांक 29.05.2020 को दर्ज करवाया कि आज दिनांक 29.05.2020 को प्रातः समय करीब 6.30 एएम पर मै मेरी बेटी लक्ष्मण पथ संजीवनी हास्पिटल वाली गली से तत्ककालेश्वर महादेव मंदिर के सामने से रोड पर टहल रहे थे। उसी समय एक मोटरसाईकिल रंग काला जिस पर दो लडके सवार मेरे पीछे से आये व मेरे गले मे झपट्टा मारकर मेरी गले की दो सोने की चेन तोडकर न्यु सांगानेर रोड की तरफ भाग गये। उक्त मोटरसाईकिल सवार मे से आगे वाले ने हेलमेट पहन रखा था व पीछे वाले ने सफेद कपडे से मुँह बाँधा था। मै मोटरसाईकिल का मेक व नम्बर नही देख पाया। आदि पर अभियोग संख्या 146ध्2020 धारा 382 आईपीसी मे दर्ज किया गया।
जयपुर शहर मे बढती चैन स्केचिग की वारदातो पर लगाम लगाने तथा आरोपियो को पकडने के लिए श्री अवनीश कुमार, अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण एवं श्री प्रमोद स्वाही सहायक पुलिस आयुक्त, वृत्त-सोडाला के निर्देशन में श्रीमति संतरा मीणा पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना श्याम नगर जयपुर दक्षिण के नेतृत्व में श्री जयसिंह सउनि, श्री धमेन्द्र सिंह हैड कानि. 863, श्री अजयपाल कानि. 8904, श्री रोहिताश कानि. 7488, श्री पवन कुमार कानि. 10549, श्री आकाशदीप कानि. 12030 की टीम का गठन किया गया। टीम मे शमिल अजयपाल कानि. 8904 ने जयपुर शहर मे हो रही चैन स्केचिंग की वारदातों के विश्लेषण किया तो पाया कि वारदातो का विश्लेषण किया तो पाया कि उक्त वारदाते चाँदी का उर्फ कप्तान सिंह द्वारा अपने साथी नौशद उर्फ छोटू, विष्णु, कालू, बख्तावर, विशेष शर्मा उर्फ विश्सी के साथ मिलकर बनायी गयी गैंग द्वारा की जा रही है। इस गैंग के सदस्य नौशद उर्फ छोटू, विष्णु, बख्तावर पूर्व मे पुलिस थाना महेश नगर तथा बजाज नगर मे गिरफ्तार हो चुके है। गैंग का मुखिया कप्तान सिंह उर्फ चाँदी का अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए जयपुर शहर से बाहर चला गया था। अभियुक्त के मिलने वालो के मोबाईल नम्बरों का विश्लेषण करने पर अभियुक्त का वैर, भरतपुर मे होना ज्ञात हुआ, जिसको टीम द्वारा अथक प्रयास का वैर, भरतपुर से मय वारदात मे प्रयोग ली गयी मोटरसाईकिल के दस्तयाब कर पूछताछ की तो उक्त प्रकरण मे नौशद उर्फ छोटू के साथ चैन तोडना स्वीकार किया, जिसको गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ करने पर अपने साथियों के साथ मिलकर जयपुर शहर मे 30 से अधिक चैन स्केचिंग, मोबाईल स्केचिंग, मोटरसाईकिल चोरी, लूट की वारदाते करना कबूल किया। अभियुक्त से माल मशरूका बरामद करने के प्रयास किये जा रहे है।
तरीका वारदातः- अभियुक्त गाँजा व स्मैक का नशा करने के आदि है तथा पुलिस थाना ज्योति नगर, जयपुर दक्षिण का हिस्ट्रशीटर है। अभियुक्त फरवरी माह मे जेल से जमानत पर बाहर आया था। इसके बाद अभियुक्त ने अपने साथी नौशद उर्फ छोटू, विष्णु, विजेन्द्र, कालू, बख्तावर, विशेष शर्मा उर्फ विश्सी के साथ गैंग बना ली। उक्त गैंग ने जयपुर शहर मे मोटरसाईकिल चोरी, मोबाईल स्केचिंग, चैन स्केचिंग, लूट की 30 से अधिक वारदाते की है। उक्त गैंग के अन्य सदस्य नौशाद उर्फ छोटू, विष्णु, विजेन्द्र पूर्व मे गिरफ्तार हो चुके है। अभियुक्त ने पूछताछ मे निम्र वारदात करना कबूल किया
1. चाँदी का उर्फ कप्तान सिंह पुत्र श्री साहिब सिंह जाति-बाल्मिकी, उम्र-30 साल निवासी गाँव-पपरेरा थाना कुम्हेर भरतपुर हाल एलआईसी कच्ची बस्ती, अम्बेडकर सर्किल थाना ज्योति नगर जयपुर
विशेष योगदानः- वारदात के खुलासे मे श्री अजयपाल कानि. 8904 तथा श्री रोहिताश कानि. 7488 की भूमिका सरहानीय रही है।
  • Powered by / Sponsored by :