1 साल से फरार स्थाई वारन्टी को किया गिरफ्तार

1 साल से फरार स्थाई वारन्टी को किया गिरफ्तार

डॉ. श्री राजीव पचार उपायुक्त जयपुर उत्तर ने बताया कि समस्त थानाधिकारी जयपुर उत्तर को स्थाई वारन्टी, 229 सीआरपीसी, पीओज, 173(8) सीआरपीसी में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतू निर्देशित किया गया था जिस पर श्री सुमित कुमार गुप्ता अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन एवं श्री सुरेशचन्द जागिड सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर उत्तर के निर्देशन एवं श्री बी.एल.मीणा थानाधिकारी रामगंज के नेतृत्व मे श्री उमेश कानि न. 4876, कानि श्री सियाराम 3829, कानि श्री कृष्ण कुमार 11733, कानि श्री आशाराम 11810 की टीम गठित की गई। टीम द्वारा लगातार मेहनत कर वांछित अपराधियों पर निगरानी जारी रखी गई एवं दिनांक 18.09.2020 को स्थाई वारन्टी कमलेश मीणा पुत्र श्री लल्लू लाल मीणा जाति मीणा उम्र 40 साल निवासी म.नं. 372 जीणमाता का खुर्रा के पास हीदा की मोरी, सुरजपोल बाजार रामगंज पुलिस थाना रामगंज जयपुर उत्तर जो लगभग 1 साल से फरार चल रहा था को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। स्थाई वारन्टी की गिरफ्तारी मे कानि. श्री उमेशचन्द की महत्वपूर्ण भुमिका रही है।
  • Powered by / Sponsored by :