60 वर्ष से अधिक के लोगों के कोविड-19 का टीका

60 वर्ष से अधिक के लोगों के कोविड-19 का टीका

झालावाड़ 28 फरवरी। केन्द्र व राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 के टीकाकरण के तृतीय चरण के अन्तर्गत 1 मार्च 2021 से 20 दिन तक नियमित रूप से प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक 60 वर्ष से अधिक तथा 45 से 59 वर्ष तक के लोगों को मेडिकल सर्टिफिकेट होने पर कोविड-19 के टीके लगाए जाएंगे। सरकारी केन्द्रों पर यह टीके पूर्णतया निःशुल्क होंगे।
उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ मुहम्मद जुनैद ने बताया कि 1 मार्च को नगर परिषद् झालावाड़ के वार्ड 1 व 2 के लोगों का टीकाकरण धनवाड़ा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, वार्ड 3 व 4 के लोगों का जिला परिषद् झालावाड़ में, वार्ड 5 व 6 के लोगों का जनाना अस्पताल में, वार्ड 7 व 8 के लोगों का खण्डिया शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, वार्ड 9 व 10 के लोगों का टीकाकरण एएनएम ट्रेनिंग सेन्टर सीएमएचओ कार्यालय में किया जाएगा। वहीं नगर पालिका झालरापाटन के वार्ड 1 व 2 के लोगों का टीकाकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झालरापाटन में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत झुमकी ग्राम जगन्नाथपुरी, झुमकी, नयापुरा, मांडा श्यामपुरा के लोगों का टीकाकरण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झुमकी में किया जाएगा। ग्राम पंचायत डोंडा ग्राम बाली, जरेल, चैकी जरेल, ढाबलीकलां, डोंडा के लोगों का टीकाकरण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंडा में किया जाएगा। ग्राम पंचायत दुर्गपुरा ग्राम बावड़ीखेड़ा, धनवास, दुर्गपुरा, फौजलपुरा, गोकुलपुरा, गोपालपुरा, किशनपुरिया, आंतरी, कोटड़ा, मानपुरा, नाला के लोगों का टीकाकरण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुर्गपुरा में किया जाएगा।
ग्राम पंचायत कनवाड़ा, बावड़ीखेड़कलां ग्राम बिरियाखेड़ी खुर्द, नांदियाखेड़ी परोलिया, ढाबलीखुर्द, गडारी, नलखाड़ी, पृथ्याखेड़ी के लोगों का टीकाकरण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कनवाड़ा में किया जाएगा। ग्राम पंचायत बकानी, नानोर, बड़ाय के लोगों का टीकाकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बकानी, ग्राम पंचायत रटलाई, झीकडिया के लोगों का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रटलाई में तथा ग्राम पंचायत रीछवा, नसीराबाद के लोगों का टीकाकरण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रीछवा में होगा।
टीकाकरण की जानकारी संबंधित पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, नगर परिषद् व नगर पालिका के पार्षद से भी ली जा सकती है। वहीं टीकाकरण की जानकारी के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसके दूरभाष नम्बर 07432-230457 है। टीकाकरण करवाने हेतु लाभार्थी को आधार कार्ड, वोटर आईडी, रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर लाना होगा।
  • Powered by / Sponsored by :