ऑपरेशन क्लीन स्वीप में अब तक एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत 263 प्रकरण दर्ज कर 325 आरोपी गिरफ्तार।

ऑपरेशन क्लीन स्वीप में अब तक एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत 263 प्रकरण दर्ज कर 325 आरोपी गिरफ्तार।

जयपुर, 4 मार्च। पुलिस आयुक्त, जयपुर श्री आंनद श्रीवास्तव ने बताया कि आपरेशन क्लीन स्वीप में कार्यवाही के लिये अन्तर्गत जयपुर शहर में नशीले एवं मादक पदार्थों की सप्लाई एवं बिक्री करने वालों के विरूद्ध पुख्ता कार्यवाही हेतु श्री अशोक कुमार गुप्ता, अति. पुलिस आयुक्त, प्रथम व श्री योगेश यादव, पुलिस उपायुक्त (अपराध), श्री राजीव पचार, पुलिस उपायुक्त उत्तर के निकट सुपरविजन मे C.S.T. आयुक्तालय जयपुर की टीम एवं पुलिस थाना शास्त्रीनगर जयपुर के द्वारा मादक पदार्थों के तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 01 तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत ड्रग फ्री जयपुर एवं आयुक्तालय स्तर की पुलिस प्राथमिकता 2020 मादक पदार्थो के उन्मूलन हेतु C.S.T. आयुक्तालय जयपुर के श्री विमल सिंह, अति0 पुलिस उपायुक्त, श्री लखन खटाना, श्री सुरेन्द्र यादव, पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में C.S.T. के सदस्यो की गठित टीम द्वारा मादक पदार्थ तस्करों के नेटवर्क पर श्री लखन खटाना पुलिस निरीक्षक को सूचना प्राप्त हुई कि आर.पी.ए. रोड पानीपेच पी.एच.ई.डी. कैम्पस में अफीम के पौधे व मादक पदार्थ होने की प्राप्त होने पर दिनांक 04.03.2020 को शास्त्री नगर, जयपुर उत्तर में कार्यवाही करते हुये विजय कुमार उर्फ मिश्री दास को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अफीम के 110 पौधे वजन करीब 15.50 किलोग्राम, 163 ग्राम चरस एवं गांजे के 32 पौधे वजन करीब 1.50 किलोग्राम तथा 190 ग्राम गांजा एवं ब्रिकी राशि कुल 94,000/- रूपये बरामद किये गये है । उल्लेखनीय है कि दिनांक 23.10.2019 से प्रारम्भ ऑपरेशन क्लीन स्वीप के दौरान अब तक आयुक्तालय जयपुर के द्वारा 263 प्रकरण दर्ज कर कुल 325 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 04.03.2020 को C.S.T. टीम एवं पुलिस थाना शास्त्री नगर में नागनाथ महादेव मंदिर, आर.पी.ए. रोड नेहरू नगर के पास सयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपी विजय कुमार उर्फ मिश्री दास पुत्र श्री कल्ला प्रसाद जाति जागिंड उम्र 59 साल निवासी गांव मारूकपुर जहार पोस्ट उगू तहसील सफीपुर पुलिस थाना फतेहपुर जिला उन्नाव उत्तरप्रदेश हाल पी.एच.ई.डी. कैम्पस आर.पी.ए. रोड़ नेहरू नगर पुलिस थाना शास्त्री नगर जयपुर से अवैध मादक पदार्थ अफीम के 110 पौधे वजन करीब 15.50 किलोग्राम, 163 ग्राम चरस एवं गांजे के 32 पौधे वजन करीब 1.50 किलोग्राम तथा 190 ग्राम गांजा एवं ब्रिकी राशि कुल 94,000/- रूपये बरामद किये जाकर पुलिस थाना शास्त्री नगर जयपुर पर प्रकरण दर्ज किया गया है, आरोपी से विस्तृत पूछताछ जारी है।
आरोपी से पूछताछ में निम्न खुलासा हुआ हैः-
1. आरोपी पी.एच.ई.डी. कैम्पस में विगत 10 वर्षों से निवास कर रहा है, जो स्वयं भी मादक पदार्थ उपभोग करता है। जो बाबा के वेश में रहता है ।
2. आरोपी उन्नाव उतरप्रदेश का रहने वाला है, जिसके संबंध स्थानीय पुलिस थाना फतेहपुर से रिकॉर्ड प्राप्त किया जा रहा हैं ।
  • Powered by / Sponsored by :