मोबाइल वैन से मिल रही राशन सामग्री, कॉल से कर सकते हैं ऑर्डर

मोबाइल वैन से मिल रही राशन सामग्री, कॉल से कर सकते हैं ऑर्डर

चूरू, 16 अप्रैल। चूरू शहर में कर्फ्यू के दौरान आमजन की सुविधा के लिए जिला कलक्टर संदेश नायक ने चूरू सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार लि. चूरू की ओर से संचालित मोबाईल वैन के जरिए आमजन को राशन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। आमजन द्वारा संबंधित वैन पर कॉल कर राशन सामग्री के लिए ऑर्डर किया जा सकता है।
होलसेल भण्डार के अधिशाषी अधिकारी छगन सिंह ने बताया कि में नियुक्त कार्मिक उपहार स्टोर प्रभारी एवं महिला स्टोर प्रभारी से आवश्यक खाद्यान्न प्राप्त कर जिला कलक्टर संदेश नायक द्वारा निर्धारित जोन के वार्डानुसार जोन अधिकारी से सम्पर्क रखते हुए खाद्यान्न वितरण का कार्य सुनिश्चित कर रहे हैं।
मोबाईल वैन्स की मॉनेटरिंग का कार्य राजेन्द्र कुमार ठठेरा (9413267740), नेपाल सिंह (9414945551) तथा अजय सिंह (9414303308) करेंगे। आदेशानुसार मोबाईल वैन्स प्रभारी संदीप कुमार (9587241485) गाडी संख्या RJ23GB0364 वैन चालक (रणवीर) जोन अधिकारी सायरमल मीणा (8239770325) से सम्पर्क रखते हुए जयपुर रोड़ से पश्चिम (वार्ड नं.20), कलेक्ट्रेट (वार्ड नं.19), शेखावत कॉलोनी (वार्ड नं.20) कलेक्ट्रेट सर्किल से पंखा रोड़ (वार्ड नं.19, 14, 15), पश्चिम तथा रतनगढ रोड़ से दक्षिण (वार्ड नं.4) में खाद्यान्न वितरण करेंगे।
इसी प्रकार मोबाईल वैन प्रभारी सुभाष (8741048191) गाडी संख्या RJ10GA2177 (मगनलाल सैनी) जोन अधिकारी राकेश कुमार (9414275770) से सम्पर्क रखते हुए रतनगढ रोड़ से उत्तर (वार्ड नं.1), पंखा रोड़ (वार्ड नं.2, 4), जोहरी सागर (वार्ड नं. 2, 3, 60), गोयनका स्कूल (वार्ड नं.59), स्कूल से पश्चिमी क्षेत्र (चार्ड नं.59) में खाद्यान्न वितरण करेंगे।
मोबाईल वैन प्रभारी मनोज कुमार (9636022422) गाड़ी संख्या RJ14GF6496 (वीरूसिंह) जोन अधिकारी मुकेश कुमार देवपुरा (9829043810) से सम्पर्क कर गोयनका स्कूल से पूर्व (वार्ड नं.54), बागला स्कूल से उत्तर (वार्ड नं.58), मोहल्ला खटिकान (वार्ड नं.52,53), रैगर बस्ती से बूटिया रोड़ पश्चिम क्षेत्र (वार्ड नं. 50, 51) में तथा मोबाईल वैन प्रभारी प्रहलाल स्वामी (9413574988) गाडी संख्या RJ30GA4571 (हरदेश महेश्वरी) जोन अधिकारी विनोद धारीवाल (9079821822) से सम्पर्क कर बूटियां रोड से दक्षिण डाबला रोड़ तक (वार्ड नं. 45, 46, 47, 48, 49, 50) पीके बागला स्कूल से सुभाष चौक (वार्ड नं. 56, 57), गढ चौराहा (वार्ड नं. 55), पुत्री पाठशाला स्कूल (वार्ड नं.44), डाबला पीएचसी तक (वार्ड नं.43, 46) में खाद्यान्न वितरण करेंगे।
आदेशानुसार मोबाईल वैन प्रभारी रामकरण कस्वां (9413725221) गाड़ी संख्या RJ10GA9753 (कैलाश) जोन अधिकारी शिवचन्द (9414038537) से सम्पर्क कर पुरानी सड़क से पूर्व (वार्ड नं.34, 35, 36, 37), पुत्री पाठशाला स्कूल (वार्ड नं.44), डाबला रोड़ से दक्षिण (वार्ड नं.42, 38, 39, 40, 41), रेलवे स्टेशन से बिसाउ फाटक तक उत्तर (वार्ड नं.23, 24, 30), पूनिया कॉलोनी का पूरा क्षेत्र (वार्ड नं. 32, 33) में तथा मोबाईल वैन प्रभारी दुलीचन्द सैनी (9461904374) गाड़ी संख्या RJ10GA7931 (दिनेश) जोन अधिकारी बनवारीलाल शर्मा (9602825505) से सम्पर्क कर रेलवे स्टेशन से नई सड़क (वार्ड नं.23, 24, 25, 26, 27, 28), सुभाष चौक (वार्ड नं.28), गढ, पुरानी सड़क (वार्ड नं.28, 29, 30), रेलवे स्टेशन तक पूरा क्षेत्र (वार्ड नं.23, 24, 30) में खाद्यान्न वितरण करेंगे।
इसी प्रकार मोबाईल वैन प्रभारी प्रभारी सलीम मौलानी (9414350630) गाड़ी संख्या RJ10GB0319 (शिव कुमार) जोन अधिकारी जगदीश बरवड़ (9636868876) से सम्पर्क कर रेलवे स्टेशन (वार्ड नं.18), नई सड़क (वार्ड नं.16, 17, 10, 9, 11), सुभाष चौक, पंखा सर्किल से कलेक्ट्रेट के बीच का क्षेत्र (वार्ड नं.4, 5, 6, 7, 8, 12, 13, 14, 15), रेलवे से दक्षिण अग्रसेन नगर (वार्ड नं.21, 22), मंगला कॉलोनी पूरा क्षेत्र (वार्ड नं.31, 32) में तथा मोबाईल वैन प्रभारी सीताराम (9982227994) गाड़ी संख्या RJ10GB1802 (संदीपसिंह) जोन अधिकारी नेपालसिंह व विनोद शर्मा (भण्डार गोदाम प्रभारी) से सम्पर्क कर ग्रामीण/शहरी क्षेत्र हेतु इमरजेन्सी सेवा के लिए खाध सामग्री सहित वाहन को तैयार रखेंगे।
इसी प्रकार मोबाईल वैन प्रभारी जितेन्द्र कुमार शर्मा (9982115926) उपहार सुपर स्टोर पर भण्डार गोदाम प्रभारी के निर्देशानुसार सहयोंग करेंगे। अधिशाषी अधिकारी ने गोदाम प्रभारी मेपालसिंह को निर्देशित किया है कि वे इन वाहनों को समय पर जोन अनुसार माल भकर रवाना करेंगे तथा वाहन संख्या RJ10GB2099 के माध्यम से थोक बाजार से भण्डार गोदाम में खाद्यान्न आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे।
  • Powered by / Sponsored by :