पीएमएवाईः जिला कलक्टर ने दिए शत-प्रतिशत स्वीकृति के निर्देश

पीएमएवाईः जिला कलक्टर ने दिए शत-प्रतिशत स्वीकृति के निर्देश

चूरू, 7 अगस्त। जिला कलक्टर संदेश नायक ने सभी विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जिले को आवंटित लक्ष्य के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना में पंद्रह अगस्त तक शत-प्रतिशत स्वीकृतियां जारी करवाएं ताकि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार पात्र एवं जरूरतमंद लोगों को योजना का समुचित लाभ मिल सके।
उन्होंने बताया कि जिले को आवंटित 6227 के लक्ष्य के विरूद्ध 3052 आवेदन रजिस्टर्ड किए गए हैं तथा 2742 स्वीकृतियां जारी की गई हैं, जो की लक्ष्य का 44.03 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि जो स्वीकृतियां जारी कर दी गई हैं, उनमें लाभार्थी के खाते में प्रथम किश्त जारी कर निर्माण कार्य शुरू कराये जाने सुनिश्चित करें। वरीयता सूची के अनुसार शेष पात्रा लोगो के आवेदन योजना के फ्रेमवर्क के अनुसार पंजीयन, जियो टैगिंग कर तत्काल स्वीकृति जारी कराएं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि पंद्रह अगस्त तक शत-प्रतिशत स्वीकृतियां जारी कर प्रथम किश्त लाभार्थी के खाते में हस्तांतरित हो जाए, यह सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला परिषद सीईओ डीआर सुथार को समुचित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं ताकि राज्य सरकार के निर्देशानुसार समय पर स्वीकृतियां जारी हो सकें।
  • Powered by / Sponsored by :