राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भावना अभियान सप्ताह : 19 से 25 नवम्बर तक

राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भावना अभियान सप्ताह : 19 से 25 नवम्बर तक

चूरू, 19 नवम्बर। जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भावना अभियान सप्ताह 19 नवम्बर से 25 नवम्बर तक आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित अभियान सप्ताह के दौरान जिले में साम्प्रदायिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता को बढावा देने के साथ ही फाउण्डेशन परियोजना सहायता के तहत बच्चों की देखभाल, शिक्षा और प्रशिक्षण हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। अभियान के तहत जिले में विभिन्न विभागों से स्वैच्छिक धनराशि एकत्रित कर प्रतिष्ठान के खाते में जमा कराई जायेगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मो. अशफाक खान ने बताया कि प्रतिष्ठान में प्राप्त सामग्री फ्लेग, स्टीकर्स, पोस्टर्स, पम्पलेट्स, संकल्प पत्र बैठक में उपस्थित अधिकारियों को वितरित किये गये। सप्ताह के अंतिम दिन 25 नवम्बर को झंडा दिवस के रूप में मनाया जायेगा।
  • Powered by / Sponsored by :