कस्तुरबां गांधी आवासीय विद्यालय चूरू में जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ

कस्तुरबां गांधी आवासीय विद्यालय चूरू में जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ

चूरू, 10 अक्टूबर। कस्तुरबां गांधी आवासीय विद्यालय चूरू में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का गुरूवार को पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया द्वारा शुभारंभ किया गया जायेगा।
हाजी मकबूल मंडेलिया ने कहा कि शिक्षा विकास के लिए अत्यन्त आवश्यक है। सभी बालिकाओ को शिक्षा से जोड़ते हुए देश का विकास किया जा सकता है। कार्यक्रम में उपस्थित मोहम्मद हुसेन निर्वाण ने बालिकाओ को संबोधित करते हुए कहा की कस्तुरबां गांधी आवासीय विद्यालय सरकार की प्राथमिकता में है। अबरार खां ने बताया की राज्य सरकार की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में विशेष प्रयास किये जा रहे है।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक छोटेलाल बुनकर ने बताया की जिले में 6 केजीबीवी आवासीय विद्यालय संचालित है। जिनमें ग्रामीण परिवेश की अनामांकित बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ा गया है। कार्यक्रम में कस्तुरबां गांधी विद्यालय चूरू की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुशीला सहारण ने स्वागत भाषण देते हुए समस्त अतिथियो का स्वागत किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व सभापति गोविन्द महनसरिया ने केजीबीवी खेलकूद प्रतियोगिता के सफलता की कामना करते हुए राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कराये जा रहे कायोर्ं पर प्रकाश डाला। केजीबीवी चूरू की अध्यापिका अनिता, कृष्णा, विनोद, सुकेश तथा एडीपीसी कार्यालय के राकेश भाम्बू एपीसी, विजयपाल धुआं, आरिफ खान, ओमप्रकाश, अविनाश कुमार, सुरेन्द प्रसाद ने आगन्तुक अतिथिओ का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम के प्रभारी विजयपाल धुआं ने बताया की इस जिला स्तरीय केजीबीवी खेलकूद प्रतियोगिता में कुल 125 संम्भागी विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं, जो कबड्डी, खो-खो, बॉलीवॉल, बैडमिंटन, लम्बीकूद, उंचीकूद, 100-200 मीटर दौड़ व सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि में भाग लेंगी। विजेता खिलाड़ियो का चयन मंडल व राज्यस्तर के लिए किया जायेगा। उद्घाटन कबड्डी मैच केजीबीवी चूरू व सुजानगढ़ के मध्य हुआ जिसमे चूरू विजेता रही। कार्यक्रम में शिवकुमार शर्मा, किशोर धांदू, असलम खोकर सहित लगभग 125 संभागी उपस्थित थे।
  • Powered by / Sponsored by :