नहरबंदी के दौरान मितव्ययता से पेयजल उपयोग का अनुरोध

नहरबंदी के दौरान मितव्ययता से पेयजल उपयोग का अनुरोध

चूरू, 17 अप्रैल। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने 70 दिवसीय नहरबंदी के दौरान मितव्ययता के साथ पेयजल का उपयोग करने की अपील आमजन से की है।
विभाग के अधिशाषी अभियंता रामकुमार झाझड़िया ने बताया कि राजस्थान में इन्दिरा गांधी नहर के निर्माण के बाद पहली बार 70 दिवसीय नहरबंदी हुई है, जो नहर की मरम्मत के लिए आवश्यक है। जिले के कर्मसाना में 1680 मिलियन लीटर पेयजल का स्टोरेज है जिससे नोहर तहसील के ग्राम, तारानगर शहर व समस्त ग्राम, सादुलपुर के 40 गांव, बिसाऊ (झुंझुनूं) कस्बे के गांवों में पेयजल आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि धन्नासर में 2880 मिलियन लीटर पेयजल स्टोरेज से तहसील सरदारशहर, रतनगढ, सुजानगढ, फतेहपुर व लक्षमणगढ में पेयजल आपूर्ति की जा रही है। पेयजल स्टोरेज कम व नहरबंदी ज्यादा दिन की होने के कारण जलापूर्ति 1 या 2 दिन के अन्तराल से की जायेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि नहरबंदी के दौरान स्थानीय पेयजल स्त्रोतों का अधिकाधिक उपयोग करते हुए उपलब्ध पानी का मितव्ययता से उपयोग कर सहयोग प्रदान करें।
  • Powered by / Sponsored by :