सीईओ चौहान ने की गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा

सीईओ चौहान ने की गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा

चूरू, 15 जनवरी। जिला कलक्टर संदेश नायक के निर्देशानुसार बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई गणतंत्र दिवस समारोह समीक्षा बैठक में सीईओ आरएस चौहान ने समारोह को लेकर विभिन्न अधिकारियों द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है, इसके आयोजन भव्य और गरिमापूर्ण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी दिए गए दायित्वों का निष्ठा से निर्वहन करें और समुचित तैयारी सुनिश्चित करें। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल पुलिस लाईन में साफ-सफाई, बैठने की माकूल व्यवस्था, विद्युत एवं पेयजल व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक व्यायाम प्रदर्शन किया जायेगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। उन्होंने समारोह स्थल पर आवागमन हेतु वाहन व्यवस्था, बेरिकेटिंग, बैठक व्यवस्था, व्यायाम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पूर्वाभ्यास, मार्चपास्ट, टैण्ट व माइक व्यवस्था, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, झांकी प्रदर्शन व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन संबंधी दायित्वों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मुख्य समारोह में स्वतंत्रता सैनानियों एवं शहीद वीरांगनाओं को सम्मानित किया जायेगा तथा जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल पर कानून व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष में चूरू शहर के मुख्य सार्वजनिक स्थानों पर रोशनी एवं विशेष सजावट की जायेगी।
बैठक में बताया कि 26 जनवरी को प्रातः शहर के मुख्य स्थानों से पुलिस लाईन तक छात्र-छात्राओं एवं आमजन के आने-जाने के लिए जिला परिवहन विभाग द्वारा शहर में चयनित स्थानों से निःशुल्क बसों की व्यवस्था रहेगी।
इस अवसर पर तहसीलदार, कोतवाल नरेश गैरा, पेयजल के अधिशाषी अभियंता रामकुमार झाझड़िया, विद्युत निगम के अनिल पूनिया, डॉ जेपी माहिच, खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लांबा, जिला शिक्षा अधिकारी संपत राम बारूपाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अशफाक खान, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, डीटीओ संजीव दलाल, रामसिंह सिहाग, मुकुल भाटी, अस्त अली सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
  • Powered by / Sponsored by :