जल शक्ति अभियान के तहत हुई कृषक गोष्ठी

जल शक्ति अभियान के तहत हुई कृषक गोष्ठी

चित्तौड़गढ़, 22 अगस्त/जल शक्ति अभियान के तहत गुरुवार को कृषि विस्तार के उप निदेशक कार्यालय स्थिति प्रशिक्षण कक्ष में एक दिवसीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया । इसमें पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ के 120 कृषकों ने भाग लिया । कृषक गोष्ठी में सहायक कृषि अधिकारी गोपाल लाल शर्मा ने कृषकों का स्वागत करते हुए जल शक्ति अभियान की प्रारम्भिक जानकारी दी ।
गोष्ठी में जल ग्रहण विकास विभाग के अधीक्षण अभियंता अतुल जैन ने कृषि में जल के समुचित उपयोग एवं जल ग्रहण विकास योजनान्तर्गत जल एवं भूमि नवीनतम के ढांचों केप्रारूप की जानकारी दी ।
कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यक्रम समन्वयक एस.के. अग्रवाल ने कम पानी की आवश्यकता वाली फसलों की विभिन्न किस्मों की विस्तृत जानकारी दी । गोष्ठी में उप निदेशक कृषि (विस्तार) भूपेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया की सिंचाई पाइप लाइन के उपयोग द्वारा 40 प्रतिशत एवं फव्वारा संयंत्र द्वारा 60 प्रतिशत तक जल की बचत की जा सकती है तथा बूंद-बूंद सिंचाई संयंत्र स्थापित कर कृषक अधिकतम 90 प्रतिशत तक जल बचत कर अधिक क्षेत्र में फसल ले सकते हैं ।
उपनिदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) दिनेश कुमार जागा ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कृषकों को उपलब्ध जल को व्यर्थ नहीं करते हुए उसका फसलों की क्रांतिक अवस्था पर सिंचाई करने की सलाह दी ।
सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) एस.एल.जाट ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, सॉयल हैल्थ कार्डयोजना आदि विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए कृषकों को सिंचाई जल के कुशलतम उपयोग हेतु फार्म पौण्ड, सिंचाई पाईप लाइन, फव्वारा संयंत्र एवं बूंद-बूंद सिंचाई प्रणाली पर कृषकों को अनुदान प्रावधान आदि की जानकारी दी।
कनिष्ठ अभियंता कन्हैया लाल धाकड़ ने क्षेत्र में जल के बचाव हेतु सुनिश्चित ढांचा निर्माण विधियों एवं कम पानी वाली फसलों को बोने की सलाह दी। कृषक गोष्ठी में ज्योति प्रकाश सिरोया, श्रीमति अंशु चौधरी कृषि अधिकारी, श्रीमति नोविना शेखावत, सुरेन्द्र सिंह तंवर, घनश्याम सारस्वत, सोहन सिंह शक्तावत, जगदीश चंद्र धाकड़ आदि ने विचार व्यक्त किए । आभार प्रदर्शन सहायक कृषि अधिकारी गोपाल लाल शर्मा ने किया ।
  • Powered by / Sponsored by :