मृतक आश्रितों व घायलों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

मृतक आश्रितों व घायलों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

चित्तौड़गढ़, 21 अगस्त/जिला कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार ने अलग-अलग आदेश जारी कर जिले में सड़क दुर्घटनाओं में मृतक आश्रितों एवं घायलों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
आदेशानुसार अमृतलाल पुत्र लालू राम जटिया सुभाष कॉलोनी वार्ड नं.1 चंदेरिया तहसील चित्तौड़गढ़ की कुएं में गिरने से मृत्यु होने पर उसके आश्रित पिता लालूराम को एक लाख रुपये, अब्दुल शेख उर्फ अब्दुल रहमान पुत्र रियाज अली, कच्ची बस्ती, चित्तौड़गढ़ निवासी की सांड के हमला करने से मृत्यु होने पर उसकी पत्नी अनिशा बानू को एक लाख रुपये, नरेन्द्रनाथ योगी पुत्र शिवनाथ योगी मधुवन, सेंती चित्तौड़गढ़ निवासी के सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल होने पर स्वयं को 20 हजार रुपये, महेन्द्र सिंह पुत्र सज्जन सिंह सिसोदिया पंचवटी बापू नगर सेंती चित्तौड़गढ़ निवासी के सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल होने पर स्वयं को 20 हजार रुपये, निर्मल पुत्र दिनेश वैष्णव गोपालनगर, तहसील चित्तौड़गढ़ निवासी के सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल होने पर स्वयं को 10 हजार रुपये, गनी मोहम्मद पुत्र गब्बू नीलगर, देहली गेट, तहसील चित्तौड़गढ़ निवासी के सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल होने पर स्वयं को 10 हजार रुपये, इरफान हुसैन पुत्र अब्दुल गफ्फूर गोपालनगर तहसील चित्तौड़गढ़ निवासी के सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल होने पर स्वयं को 10 हजार रुपये, मांगीलाल पुत्र बेणी राम डांगी घाघसा तहसील तहसील चित्तौड़गढ़ निवासी के सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल होने पर स्वयं को 10 हजार रुपये, अनिल कुमार पुत्र राजवल्लभ सिंह राजपूत सुलभ कॉम्पलेक्स, गोरा बादल स्टेडियम के पास, चित्तौड़गढ़ निवासी के सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल होने पर स्वयं को 10 हजार रुपये, श्रीमती सुनीता देवी पत्नी जीवन लाल कोदली, 5 अम्बेडकर कॉलोनी प्रतापनगर, चित्तौड़गढ़ निवासी के सड़क दुर्घटना में सामान्य घायल होने पर स्वयं को 2 हजार 500 रुपये तथा सुरेश पुत्र बंशीलाल छीपा, पावटा दरवाजा सागर कुण्ड के पास, चित्तौड़गढ़ निवासी के सड़क दुर्घटना में सामान्य घायल होने पर स्वयं को 2 हजार 500 रुपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की है।
इसी प्रकार अम्बालाल पुत्र डालचन्द लौहार, बाड़ौली घाटा, तहसील निम्बाहेड़ा निवासी के सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल होने पर स्वयं को 20 हजार रुपये, मुकेश पुत्र कैलाशचन्द्र तेली, 55 कमधज नगर, कल्लाजी के मंदिर के पास, निम्बाहेड़ा निवासी के सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल होने पर उसकी पत्नी हेमलता को 20 हजार रुपये, भैरुनाथ पुत्र भज्जानाथ कालबेलिया, बेनपुरीखुर्द तहसील निम्बाहेड़ा निवासी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनकी पत्नी को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की गई है।
लालूराम पुत्र शंकरलाल धाकड़ शंभुनाथजी का खेड़ा तहसील रावतभाटा निवासी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसकी पत्नी ललिता बाई को 50 हजार रुपये, आरिफ हुसैन पुत्र चांद मोहम्मद वार्ड नं. 5 रावतभाटा निवासी के सड़क दुर्घटना में सामान्य घायल होने पर स्वयं को 2 हजार 500 रुपये, श्रीमती छाया मोहते पत्नी किशन मोहते मानव मंदिर के पीछे, कच्ची बस्ती रावतभाटा निवासी के सड़क दुर्घटना में सामान्य घायल होने पर 2 हजार 500 रुपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार आयुष पुत्र कैलाशचन्द्र धाकड़ जयनगर तहसील बेगूं निवासी की नाड़ी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी आश्रित माता संगीता बाई को एक लाख रुपये, गोपाललाल पुत्र राधेश्याम धाकड़ जयनगर तहसील बेगूं निवासी की नाड़ी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी आश्रित माता मंजू बाई को एक लाख रुपये, प्यारा उर्फ प्यारचन्द पुत्र होकम बलाई मण्डावरी तहसील बेगूं निवासी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसकी आश्रित पत्नी धापू बाई को एक लाख रुपये, रामेश्वर लाल पुत्र नानू राम जोशी जोधपुरिया तहसील बेगूं निवासी के सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल होने पर स्वयं को 20 हजार रुपये, किशनलाल पुत्र धन्ना लाल गुर्जर काटून्दा तहसील बेगूं निवासी के सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल होने पर स्वयं को 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की गई है।
सुभाष पुत्र वेणीराम मेघवाल पराणा तहसील डूंगला निवासी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसकी आश्रित माता जमना बाई को एक लाख रुपये, घनश्याम पुत्र सम्पत लाल ब्राह्मण डूंगला निवासी के सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल होने पर स्वयं को 10 हजार रुपये, कैलाश सिंह पुत्र शंकर सिंह राजपूत गिदा का खेड़ा तहसील भूपालसागर निवासी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसकी पत्नी श्रीमती पूजा कुंवर को 50 हजार रुपये तथा ईश्वरलाल पुत्र भगवानलाल शर्मा दोवनी तहसील कपासन निवासी के सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल होने पर स्वयं को 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की गई है। उक्त राशि संबंधित तहसीलदार की अनुशंसा के आधार पर स्वीकृत की गई।
  • Powered by / Sponsored by :