चित्तौड़गढ़ जिले में स्वाधीनता दिवस की सभी तैयारियाँ पूर्ण

चित्तौड़गढ़ जिले में स्वाधीनता दिवस की सभी तैयारियाँ पूर्ण

चित्तौड़गढ़, 14 अगस्त/ स्वाधीनता दिवस चित्तौड़गढ़ जिले भर में गुरुवार को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। जिलास्तरीय भव्य समारोह इन्दिरा गांधी स्टेडियम में होगा जहाँ मुख्य अतिथि सहकारिता एवं इन्दिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना झण्डारोहण करेंगे।
जिला कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार ने बताया कि इन्दिरा गांधी स्टेडियम में होने वाले जिलास्तरीय समारोह के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं।
इन्दिरा गांधी स्टेडियम में होने वाले जिलास्तरीय समारोह में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 अगस्त, गुरुवार को प्रातः 9.05 बजे सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण व मार्च पास्ट के कार्यक्रम होंगे। समारोह में राज्यपाल का संदेश वाचन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) मुकेश कुमार कलाल करेंगे। इसके पश्चात मुख्य अतिथि समारोह को संबोधित करेंगे तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को प्रशंसा पत्र एवं पुरस्कार वितरण करेंगे। तत्पश्चात सामूहिक व्यायाम एवं जिम्नास्टिक प्रदर्शन व सामूहिक नृत्य के कार्यक्रम होंगे। राष्ट्रगान से समारोह का समापन होगा।
जिंक ग्राउण्ड में होगा क्रिकेट मैच
स्वतंत्रता दिवस पर जिला प्रशासन व पत्रकारों के मध्य जिंक ग्राउण्ड, जिंकनगर चित्तौड़गढ़ में दोपहर 1बजे क्रिकेट मैच होगा। बैडेन पॉवेल पार्क से दोपहर 1 बजे स्काउट गाइड रेली आयोजित होगी ।
कलेक्ट्रेट परिसर में वॉलीबाल मैच
इसी दिन जिला प्रशासन व नगर परिषद के मध्य कलेक्ट्रेट परिसर में सायं 4.30 बजे वॉलीबाल मैच का आयोजन होगा।
जिला कलक्टर ने की अपील
जिला कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार ने स्वाधीनता दिवस पर जिले भर के लोगों को हार्दिक बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की हैं और स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले विभिन्न आयोजनों में पूरे उत्साह के साथ अधिकाधिक भागीदारी का आह्वान किया है।
जिला कलक्टर ने जिलेवासियों से अपील की है कि राष्ट्रीय पर्व पर अपने-अपने निवास स्थानों/संस्थाओं आदि पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएं, रोशनी करें तथा अधिक से अधिक संख्या में स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लें।
आकर्षक रोशनी
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में विभिन्न महत्वपूर्ण राजकीय भवनों और सार्वजनिक स्थलों पर आकर्षक एवं भव्य रोशनी साज-सज्जा की गई है।
  • Powered by / Sponsored by :