विशेष शिक्षकों का किया गया सम्मान

विशेष शिक्षकों का किया गया सम्मान

दिव्यांग बालक बालिकाओं के सामाजिक एवं शैक्षणिक विकास के लिए विशेष शिक्षको ने विद्यालयों एव समग्र शिक्षा अभियान अन्तर्गत समावेशित शिक्षा के माध्यम से जो प्रयास किये है वे वास्तव में सराहनीय है।
अमर विकास समिति एवं समग्र शिक्षा अभियान चित्तौडगढ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विशेष शिक्षक सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए सत्यनारायण शर्मा अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक ने यह बात कही।
सम्मान समारोह में चित्तौडगढ जिले के परियोजना अन्तर्गत समावेशित शिक्षा हेतु वर्तमान एवं पूर्व में कार्यरत सन्दर्भ व्यक्ति सीडब्ल्यूएसएन (विशेष शिक्षक) का अभिनन्दन एवं सम्मान किया गया। इन विशेष शिक्षकों ने जिले के दिव्यांग एवं विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं को समावेशित शिक्षा की विभिन्न गतिविधियों एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं के माध्यम से शैक्षिक एवं सामाजिक सम्बलन दिलाने में जो विशेष भूमिका निभाई है वह समाज एवं विद्यालयों में इनके प्रति नवीन सोच एवं पुनर्बलन का सशक्त माध्यम बन पाया है गौरतलब है कि इन विशेष शिक्षकों के माध्यम से चित्तौडगढ जिला समग्र शिक्षा अभियान के समावेशित शिक्षा की गतिविधियों में उपलब्घियों के आधार पर विगत तीन वर्षो से राज्य स्तर पर अग्रिम पंक्ति में अपना स्थान कायम किये है। कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन श्याम सुन्दर शर्मा, आभार उद्बोधन पंकज दशोरा एवं संचालन हेमेन्द्र कुमार सोनी समिति संस्थापक द्वारा किया ।
श्याम सुन्दर शर्मा उपाध्यक्ष अमर विकास समिति चित्तौडगढ, राजेन्द्र कुमार शर्मा सहायक परियोजना समन्वयक एवं प्रभारी समावेशित शिक्षा, शैतान सिंह राणावत कार्यक्रम सहायक, पंकज दशोरा एवं उमेश दशोरा आदि के द्वारा 17 विशेष शिक्षकों को सम्मान स्वरूप अभिनन्दन पत्र एवं प्रशस्ति पत्र, श्रीफल, कमल एवं शाल भेंट की गई । आयोजनके दौरान समिति के उद्देश्य को पीपीटी द्वारा प्रदर्शित किया गया। अभिव्यक्ति सत्र में सम्मानित विशेष शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किये ।
इस अवसर पर जिले में विभिन्न विद्यालयों में नवनियुक्त विशेष शिक्षकों के साथ परियोजना के दीपचन्द बैरवा वरिष्ठ लिपिक, राकेश कलाल, रमेश चन्द्र सेन, पवन सोनी, दिव्यांशु कुमावत रोवर स्काउट आदि उपस्थित थे ।
  • Powered by / Sponsored by :