शेयर बाजार में दिखी बढ़त, सेंसेक्स 330 अंक तेजी के साथ हुआ बंद

शेयर बाजार में दिखी बढ़त, सेंसेक्स 330 अंक तेजी के साथ हुआ बंद

नई दिल्ली: सात दिन से चले आ रहे गिरावट के सिलसिले पर रोक लगने से शेयर बाजारों ने आज राहत की सांस ली| बाजार भागीदारों की मूल्यवर्धन वाली खरीदारी तथा सकारात्मक एशियाई संकेतों से बाजार में तेजी आई| बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला 330.45 अंक या 0.97 प्रतिशत चढ़कर 34,413.16 अंक पर पहुंच गया. यह इसकी दो सप्ताह में एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त है| ब्रेंट क्रूड के छह सप्ताह के निचले स्तर 65.16 प्रति डॉलर पर आने से यहां धारणा मजबूत हुई|
सेंसेक्स, निफ्टी में दिखी बढ़त
लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी होने के कारण दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 330 अंक की बढ़त के साथ 34,413 अंक पर और निफ्टी 100 अंक बढ़कर 10,577 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, आज सेंसेक्स 125 अंक बढ़कर 34,208 अंक पर खुला था। वहीं निफ्टी 12 अंक की बढ़त के साथ 10,518 अंक पर खुला।
निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स भी 1.8 फीसदी की उछाल के साथ 19,827.6 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.25 फीसदी तक चढ़कर 18,131.2 के स्तर पर बंद हुआ है। फार्मा, ऑटो, पीएसयू बैंक, आईटी, मेटल, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है।
एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों का असर भारतीय शेयर बाजार में दिनभर दिखाई दिया| दोपहर करीब डेढ़ बजे सेंसेक्स 479 अंक की बढ़त के साथ 34,562 अंक पर कारोबार कर रहा था| लगभग इसी समय निफ्टी 140 चढ़कर 10,617 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. कारोबारी सत्र की शुरुआत में लार्जकैप शेयरों के साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी दिखाई दी|
  • Powered by / Sponsored by :