पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े: गांधी जयंती पर भी नहीं हुये दाम नियंत्रित

पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े: गांधी जयंती पर भी नहीं हुये दाम नियंत्रित

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर : देश में पेट्रोल और डीजल के दाम थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। गाँधी जयंती के अवसर पर भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमशः 12 और 16 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज हुई। मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 83.85 और डीजल 75.25 रुपए प्रति लीटर की दर पर बिक रहे हैं।
उधर मुंबईवासी पेट्रोल के लिए 91.20 रुपए और डीजल के लिए 79.89 रुपए प्रति लीटर का भुगतान कर रहे हैं। ज्ञात हो कि सोमवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ीं। दिल्ली में यह क्रमशः 24 और 30 पैसे बढ़कर 83.73 और 75.09 रुपए रही। जबकि मुंबई में पेट्रोल 91.08 और डीजल 79.72 रुपए प्रति लीटर बिका।
उधर सोमवार को राजधानी दिल्ली में सीएनजी के दाम 1.70 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 44.30 रुपए/किलो हो गयी। जबकि एलपीजी गैस सिलेंडर 2.89 रुपए बढ़ी। सब्सिडी वाले सिलेन्डर की कीमत बढ़कर 502.40 रुपए कर दी गयी है ।
  • Powered by / Sponsored by :