जिला अस्पताल मे वायरल हेपेटाईटिस क्लिनिक का शुभारम्भ 30 जनवरी से होगी स्क्रिीनिंग निःशुल्क मिलेगा पूर्ण उपचार

जिला अस्पताल मे वायरल हेपेटाईटिस क्लिनिक का शुभारम्भ 30 जनवरी से होगी स्क्रिीनिंग निःशुल्क मिलेगा पूर्ण उपचार

बून्दी, 28 जनवरी। वायरल हेपेटाईटिस की रोकथाम के लिए जिले मे आगामी 30 जनवरी से जिला अस्पताल मे क्लिनिक आम जनता के लिए खोला जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी0एल0 मीणा ने बताया कि भारत सरकार के एसजीडी के अनुसार 2030 तक वायरल हेपेटाईटिस को पूर्णतः खतम करना है। इस हेतु वायरल हेपेटाईटिस स्टेज सी पर नियंत्रण पाना बहुत जरूरी है। राज्य सरकार से मिले निर्देशो की पालना मे जिला अस्पताल मे वायरल हेपेटाईटिस के लिए क्लिनिक शुरू किया जायेगा। इसके संबंध मे आज पीएमओ डॉ0 के0सी0मीणा की अध्यक्षता मे जिला अस्पताल मे बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे क्लिनिक के सफल संचालन हेतु विस्तार से चर्चा की गई। डॉ0 मीणा ने बताया कि वायरल हेपेटाईटिस के लिए जिले को दवाईया प्राप्त हो चुकी है। जिनका चिन्हित रोगियो को निःशुल्क वितरण किया जायेगा। जिला अस्पताल के कमरा न. 26 मे आगामी 30 जनवरी से रोगियो की स्क्रिीनिंग कर उनका निःशुल्क उपचार आरम्भ हो जायेगा। आज हुई बैठक मे विस्तार से चर्चा कर संबंधित प्रभारी को उतरदायित्व प्रदान किये गयें। डॉ0 मीणा ने बताया कि क्लिनिक से संबंधित किसी भी समस्या, रोगियो की परेशानी के लए पीएमओ डॉ0 केसी मीणा के मो.न. 9414986363 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। बैठक मे डिप्टी CHMO डॉ अविनाश शर्मा, अस्पताल नियंत्रक डॉ0 ओपी वर्मा, डॉ0 अनिल कुमार जांगिड, डॉ0 एलएन मीणा, डीपीएम देवराज गुर्जर, लेब प्रभारी हीरा लाल भारती, फार्मासिस्ट जाकिर हुसेन उपस्थित रहे ।
  • Powered by / Sponsored by :