शिविर में सीख रहे कला कौशल

शिविर में सीख रहे कला कौशल

बूंदी, 14 मई। स्काउट गाइड के तत्वावधान में कुडोस इंटरनेशनल स्कूल बूंदी में प्रतिदिन ग्रीष्म कालीन कला कौशल विकास शिविर अभिरूचि केन्द्र का आयोजन किया जारहा है। शिविर में बच्चों को कला कौशल सिखाया जा रहा है ।
बच्चों को शिविर में बून्दी पेंटिंग, संगीत, सिलाई, मेहंदी,संगीत, नृत्य, इंग्लिश स्पोकन, कंप्यूटर व हस्तकला आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
स्काउट सीओ गिरिराज गर्ग ने बताया कि अभिरूचि केन्द्र का समय सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक रखा गया है । प्रवेश प्रारम्भ है । उन्होंने बताया शिविर में बून्दी पेटिंग की बारीकियों की विस्तार से जानकारियां दीजा रही है ।
  • Powered by / Sponsored by :