स्काउट शिक्षक शिक्षिकाओं का प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ

स्काउट शिक्षक शिक्षिकाओं का प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ

बूंदी - भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बूंदी के तत्वावधान में पैचग्राउंड बूंदी पर गुरुवार को स्काउट विभाग का जिला स्तरीय स्काउट मास्टर यूनिक लीडर बेसिक कोर्स व गाइड विंग के फ्लॉक लीडर बेसिक कोर्स का जिलाकमिश्नर स्काउट मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामकिशन मीणा के मुख्यातिथ्य शुभारम्भ हुवा ।
जिलास्तरीय स्काउट गाइड यूनिट लीडर प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए मीणा ने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग बालक बालिकाओं के सर्वांगीण विकास का आयाम है जो कि एक दक्ष विकसित चिंतन वाला नागरिक निर्माण करती है । ऐसे में शिक्षक स्काउटिंग से विद्यार्थियों को जोड़कर स्वयं को सुनागरिक निर्माण की इस प्रक्रिया में सहभागी बनावें यह सामयिक आवश्यकता है । इस अवसर पर उन्होंने बूंदी स्काउट गाइड द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी को बधाई दी । उद्घाटन समारोह में डाइट प्राचार्य सरिता माथुर विशिष्ट अतिथि थी । एडवांस यूनिटलीडर माथुर ने अपने संबोधन में प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों को अपनी उर्जा व ज्ञान को बाल विकास में लगाने का आह्वान किया । स्वागत भाषण के साथ शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सीओ स्काउट गिरिराज गर्ग ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में जिले भर से आए शिक्षक व शिक्षिकाएं यूनिट लीडर के रूप में स्काउटिंग गाइडिंग व कब बुलबुल यूनिट के संचालन का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इससे पूर्व उद्घाटन समारोह में पहुंचने पर अतिथियों का सँभागियों ने जनरल सेल्यूट गार्ड ऑफ ऑनर व स्काउट परंपरा के अनुसार स्वागत किया। संचालक दल के विश्वजीत जोशी व नीरज शर्मा ने माल्यार्पण कर अतिथियों का अभिनन्दन किया | एडवेंचर लीडर ओंकार सिंह हाड़ा ने आभार प्रकट किया। संचालन असिस्टेन्ट प्रोफेसर सर्वेश तिवारी ने किया। अर्चना शर्मा प्रधानाध्यापिका संस्कृत स्कूल कापरेन, रोवर लीडर रमेश चंद पारीक, रोवेरमेट जसपाल सिंह, लोकेश सैनी नेउद्घाटन सत्र में सहयोग प्रदान किया। प्रशिक्षण शिविर में लगभग छ दर्जन शिक्षक शिक्षिकाएं सम्भागी के रूप में भाग ले रहे हैं।
  • Powered by / Sponsored by :