स्काउटगाइड की टास्क फोर्स दे रही है स्टॉप कोरोना का संदेश

स्काउटगाइड की टास्क फोर्स दे रही है स्टॉप कोरोना का संदेश

बून्दी 4 अप्रेल - भारत स्काउट गाइड की टीम जिलेभर में कोरोना महामारी को रोकने हेतु सक्रियता से विभिन्न मोर्चो पर कार्य करते हुए सरकार व प्रशासन का सहयोग प्रदान कर रही है इसी क्रम में शनिवार को टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर जनजागृति जागृत की व स्टॉप कोरोना का संदेश दिया ।
वैश्विक कोरोना महामारी के प्रति व्यपक जागृति हेतु कार्यक्रम समन्वयक सर्वेश तिवारी के नेतृत्व में स्टॉप कोरोना टास्क फोर्स के तहत स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर, स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टेन स्वैच्छिक रुप से सोशल डिस्टेंसिंग, जरूरतमंदों को भोजन, सिनेटाइजिंग सहित मास्क वितरण के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई जनचेतना सामग्री का वितरण कर जिले भर मंह कार्य कार्य किया गया व बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूचना देने हेतु लोगों को जागरूक किया गया । जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन प्रभारी स्काउट मास्टर बुद्धिप्रकाश पुंडीर व गाइड कैप्टेन रजिया खातून सहित टास्क फोर्स के हंसराज चौधरी, युवराज प्रजापत व जसपाल सिंह विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर भोजन सामग्री उपलब्ध करवाई । वहीं रेंजर गाइडस ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रेंजरमेट प्राची शर्मा के नेतृत्व में शहर में स्वयं द्वारा निर्मित मास्क व सिनेटाइजर का अपने क्षेत्र में वितरण किया । बाबई स्काउट देवेंद्र सिंह स्वयंइंद्रगढ़ में लोगों को लॉक डाउन सावधानियों के प्रति जागरूक कर रहा है ।

सीओ स्काउट गिरिराज गर्ग ने बताया कि जिला कमिश्नर स्काउट मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शर्मा, जिला कमिश्नर गाइड जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक तेजकंवर तथा डीटीसी देवी सिंह के निदेशन में जनजागृति हेतु कार्य किया जा रहा है। बाबई में स्काउट मास्टर राजेश कुमार कुमावत, कापरेन में ट्रेनिंग काउंसलर सत्यनारायण गौतम के नेतृत्व में महर्षि गौतम विद्या मन्दिर के स्काउट , केशवराय पाटन में दशरथ शर्मा, देई तलवास में स्थानीय संघ सचिव मेघराज शर्मा व ट्रेनिंग काउंसलर नीरज शर्मा लोगों को लॉक डाउन का महत्व, सामाजिक दूरी, स्वच्छता नियमो की जानकारी दी व मास्क वितरण भी किया । ताकला गावँ में हिंडोली ट्रेनिंग काउंसलर दुर्गा सिंह हाड़ा ने ग्रामीणों को मास्क वितरण कर खेतों पर जाकर महामारी से बचाव की जानकारी दी । उधर विजयगढ़ के स्काउट मास्टर रामलाल मेघवाल ने जनचेतना पोस्टर के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी दी ।
  • Powered by / Sponsored by :