स्काउटगाइड ने वृक्षारोपण के साथ पौधों को गोद लेकर किया रक्षा का संकल्प

स्काउटगाइड ने वृक्षारोपण के साथ पौधों को गोद लेकर किया रक्षा का संकल्प

बून्दी - भारत स्काउट गाइड द्वारा पर्यावरण संरक्षण व इसके प्रति जन जागृति के उद्देश्य से बुधवार को विजयगढ़ में जनचेतना संगोष्ठी के साथ शाला परिसर व गांव में वृक्षारोपण किया व लगाए गए पौधों को गोद लेकर स्काउट गाइड व संभागियों ने इनकी रक्षा का संकल्प लिया ।
कार्यक्रम समन्वयक सर्वेश तिवारी ने बताया कि राज.उ. मा.वि.विजय गढ़ शाला प्रांगण मेंपर्यावरण संरक्षण के प्रति आम लोगों में व विद्यार्थियों में जनचेतना जागृत करने के उद्देश्य से पर्यावरण संरक्षण मेरा दायित्व विषय पर जनचेतना संगोष्ठी का आयोजन कियागया जिसकी अध्यक्षता संस्था प्रधान प्रमिला सिंघई ने की । संगोष्ठी में हरयालो राजस्थान,एक पौधा एक जिंदगी व एक पौधा मेरा भी अभिया की पर्यावरण संरक्षण की दिशामें महत्वपूर्ण भूमिका पर संस्था प्रधान ने विस्तृत जानकारी देंतें हुए इनकेमाध्यम से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की ग्रामीणों से अपील की । संगोष्ठी मेंईको क्लब प्रभारी रामलाल मेघवाल, ऐजाज हुसैन मिर्जा, मनीष शर्मा, हरमल सिंहगुर्जर, कोमलचन्द सैनी, हरलाल सिंह चौधरी, राजेन्द्र जिन्दोलिया, छीतरलाल मीणा, बीरमलालमीणा, गोपाललाल मीणा, मोहन लाल मीणा तथा स्काउट सुरज सैन,संजीत, महेन्द्र, दीपक व अजय मीणा ने अपने विचार प्रकट किए।
संगोष्ठीके बाद स्काउट गाइड,ग्रामीण व शाला परिवार ने स्कूल प्रांगण व आसपास क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्य किया व उनको अपने अपने नाम पर गोद लेकर इनकी नियमित देखभाल व रक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम संचालन स्काउट मास्टर रामलाल मेघवाल ने किया । कार्यक्रम समन्वयक सर्वेश तिवारी ने जनचेतना कार्य व वृक्षारोपण में सहयोग हेतु सभीका आभार प्रकट किया।
  • Powered by / Sponsored by :