विश्व में शांति व कल्याण की प्रार्थना के साथ स्काउट गाइड की जनचेतना यात्रा हुई प्रारम्भ

विश्व में शांति व कल्याण की प्रार्थना के साथ स्काउट गाइड की जनचेतना यात्रा हुई प्रारम्भ

बून्दी 11 अक्टूबर भारत स्काउट गाइड द्वारा प्रशासन के सहयोग से जिले भर में निकाली जा रही व्यापक जन चेतना यात्रा को उपखण्ड अधिकारी पूजा सक्सेना ने रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व स्काउट गाइड दल द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ विश्व शांति व कल्याण की कामना की।
जनचेतना कार्यक्रम प्रवक्ता सर्वेश तिवारी ने बताया कि जन चेतना कार्यक्रम के अंतर्गत मार्ग में पड़ने वाले विभिन्न गांव पर नुक्कड़ नाटक जनचेतना रैली व लघु बैठकों के द्वारा व्यापक जन चेतना जागृत की जाएगी। जन चेतना कार्यक्रम में स्थानीय स्तर के कार्यकर्ता स्काउट गाइड व विभागीय पदाधिकारी शिरकत करेंगे रात्रि ठहराव के दौरान सर्वधर्म प्रार्थना सभा, प्रभात फेरी का आयोजन भी किया जाएगा। इस अवसर पर सहायक निदेशक महिला अधिकारिता भैरू प्रकाश नागर, सहित स्काउट गाइड के मंडल प्रधान चतुर्भुज महावर, सहायक निदेशक सतीश जोशी, सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट दिलीप माथुर, सीओ गिरिराज गर्ग, यात्रा प्रभारी डीटीसी देवी सिंह सेनानी, विश्वजीत जोशी, शंभू दयाल शर्मा, रमेश चंद पारीक, बसंत सिंह, हेमराज ओड, छोटू लाल बाथरा, बाबूलाल राठौर, रजिया ख़ातून, रोवर जसपाल सिंह, लोकेश सैनी, राजू सैनी, जगदीश प्रजापत, युवराज प्रजापत, जितेंद्र, आतिश वर्मा के साथ विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। यात्रा दल द्वारा छ दिवसीय जनचेतना कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दिवस बून्दी से हिंडोली के मार्ग में कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , सड़कसुरक्षा व फिट इंडिया के प्रति विविध जनचेतना जागृत करेगा।
  • Powered by / Sponsored by :